Khushi Kapoor ने बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप की शादी में लहंगे से चुराई लाइमलाइट
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 03:41 PM (IST)
नारी डेस्क: श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अपने फैशन और स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार मौका था उनकी बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप की शादी का। आलिया कश्यप, जो मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी हैं, ने 11 दिसंबर को शादी रचाई। इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं, लेकिन सबकी नजरें खुशी कपूर पर टिक गईं।
आलिया ने कहा "My Wifeee", खुशी का लुक वायरल
आलिया कश्यप ने शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। खुशी कपूर ने भी अपने दोस्तों के साथ फोटोज शेयर कीं। इन्हीं तस्वीरों पर आलिया ने खुशी को “My Wifeee” कहकर प्यार जताया। इसके बाद खुशी कपूर का लुक इंटरनेट पर छा गया। उनका लहंगा और गहने ब्राइडमेड्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गए।
हल्दी से लेकर शादी तक, हर फंक्शन में दिखी गॉर्जियस
खुशी ने हर फंक्शन के लिए बेहद खूबसूरत आउटफिट्स चुने। हल्दी में उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी, जिसमें वह दुल्हन को टक्कर देती नजर आईं। लेकिन शादी के दिन, खुशी ने अपने खास कस्टम-डिज़ाइन किए गए लहंगे से सबका दिल जीत लिया।
सी-ग्रीन लहंगे में खुशी का कस्टम लुक
शादी के दिन खुशी ने फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिज़ाइन किया गया सी-ग्रीन रंग का लहंगा पहना। यह लहंगा पूरी तरह से कस्टम डिज़ाइन किया गया था। लहंगे की खूबसूरती को एमी पटेल ने खूबसूरती से स्टाइल किया।
ऑफ-शोल्डर चोली ने खींचा ध्यान
खुशी ने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहना था, जिसे हैवी एम्बेलिश्ड और मोतियों की लटकन से सजाया गया था। इसके साथ फ्लोटिंग स्कर्ट और हल्का नेट दुपट्टा उनके लुक को और निखार रहा था। दुपट्टे का बॉर्डर और उस पर बूटियों की कढ़ाई, उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी।
गहने और हेयरस्टाइल ने बनाया लुक को खास
खुशी ने अपने लुक को पेस्टल और फ्लोरल थीम पर स्टाइल किया। उन्होंने फ्लोरल नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांगटीका और रिंग पहने। इसके साथ ग्रीन फ्लोरल डीटेलिंग वाला छोटा बैग कैरी किया। हेयरस्टाइल में मिडिल पार्टीशन बन बनाकर उसमें असली फूल लगाए गए। सटल मेकअप ने उनके पूरे लुक को शानदार बना दिया।
फैशन इंस्पिरेशन बनीं खुशी
खुशी कपूर ने अपने लुक्स और स्टाइल से इस शादी में सबको इंप्रेस कर दिया। उनका हर फंक्शन का आउटफिट और एक्सेसरीज़ ब्राइडमेड्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हुई। अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।