सनी लियोनी को धोखाधड़ी मामले में मिली राहत, केरल हाईकोर्ट ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 01:08 PM (IST)
बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अदाकारा और बेबी डॉल के नाम से फेमस सनी लियोन बीते कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। उन पर एक शख्स ने 29 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। वहीं अब इस मामले में केरल हाईकोर्ट का फैसला सामने आया है। केरल हाईकोर्ट ने सनी लियोनी को बड़ी राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केरल हाईकोर्ट ने इस केस पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'केरल उच्च न्यायालय ने क्राइम ब्रांच को सनी लियोन को 29 लाख रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी है। यह आदेश एक्ट्रेस की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने के बाद लिया गया है।'
Kerala High Court restraints Crime Branch from arresting actor Sunny Leone in connection with an alleged financial fraud of Rs 29 lakhs. The order has come after considering the anticipatory bail plea of the actor.
— ANI (@ANI) February 10, 2021
सनी ने दायर की थी जमानत यचिका
आपको बता दें धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद सनी लियोनी ने केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
क्या था पूरा मामला
सनी लियोनी पर एक शख्स ने 29 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। पेरू मबरूर के रहने वाले आर श्रेयस नाम के एक व्यक्ति ने सनी लियोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने उनके साथ 29 लाख रुपए की ठगी की है। श्रेयस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सनी को दो इवेंट्स के लिए ये रकम दी थी। मगर, उन्होंने इंवेट्स में आने से मना कर दिया। जिसके बाद बीते दिन क्राइम ब्रांच ने सनी लियोनी से इस मामले में पूछताछ की।