Beauty Tips: नए साल पर हर महिला खुद से करें ये 5 वादे, खूबसूरती रहेगी बरकरार

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 01:33 PM (IST)

नया साल आने में बस 1 दिन बाकी है। वहीं लोग नए साल में अपनों के साथ कई वादे करते हैं। मगर बात जब खुद से वादा करने की आए तो इसपर खासतौर पर महिलाएं झिझक महसूस करती है। मगर इस साल महिलाओं को खुद से उनकी ब्यूटी से जुड़े कुछ खास वादे करने चाहिए। ताकि उनकी खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे। चलिए जानते हैं नए साल उन वादों के बारे में...

क्लींजिंग करना ना भूलें

मौसम भले कोई भी हो चेहरे की देखभाल के लिए क्लींजिंग करना बेहद जरूरी होता है। इससे स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। त्वचा पर जमा धूल-मिट्टी, गंदगी आदि गहराई से साफ होती है। ऐसे में चेहरे पर पडे़ दाग, धब्बे, पिंपल्स आदि दूर होने में मदद मिलती है।

PunjabKesari

pc: TV Bharatvash

स्क्रबिंग करना भी जरूरी

ब्यूटी एक्सपर्ट अनुसार, हफ्ते में 1 बार चेहरे की स्क्रबिंग करना चाहिए। इससे डेड स्किन सेल्स व त्वचा पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाता है। सनटैन से खराब हुई स्किन रिपेयर होती है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवं नजर आता है।

टोनर करें इस्तेमाल

आमतौर पर महिलाएं स्किन टोनर इस्तेमाल नहीं करती है। मगर इससे स्किन समय से पहले ही बेजान व बूढ़ी नजर आने लगती है। दरअसल, खुले व बड़े स्किन पोर्स के कारण त्वचा में गंदगी व ऑयल जमा होने लगता है। इसके कारण चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैक हेड्स आदि होने की समस्या होती है। मगर टोनर स्किन पोर्स पर जमा गंदगी साफ करने के साथ उसे टाइट करने में मदद करता है। इससे चेहरा साफ, निखरा, जवां व खिला-खिला नजर आता है। ऐसे में हेल्दी व ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना टोनर का इस्तेमाल जरूर करें।

PunjabKesari
pc: India.com

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

अक्सर महिलाएं सर्दियों में धूप ना होने पर बिना सनस्क्रीन लगाएं घर से बाहर चली जाती है। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अपनी आदत सुधार लें। ब्यूटी एक्सपर्ट अनुसार, सनस्क्रीन स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों के साथ धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखती है। इसलिए हर मौसम में सनस्क्रीन लगाकर ही घर से बाहर जाएं। आप अपने कैरी बैग में भी इसे रख सकती हैं।

फेस पैक का करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए आप दूध, बेसन, शहद आदि से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। यह डेड स्किन सेल्स को साफ करके त्वचा पर लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करता है। इसके साथ ही स्किन संबंधी समस्याएं दूर होकर चेहरा ग्लोइंग, जवां व खिला-खिला नजर आता है। आप हफ्ते में 1-2 बार फेसपैक लगा सकती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static