पार्टनर से कर रहे हैं चैट तो रखें खास बातों का ख्याल

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 06:25 PM (IST)

पंजाब केसरी(रिश्तेनाते)-  आजकल के मॉडर्न जमाने में मोबाइल हर किसी की जरूरत बन गया है। सुबह हो या रात इसको देखे बिना आजकल के युवाओं का मन ही नहीं लगता। यहां तक की पार्टनर भी आपस मेें बात करने के लिए ज्यादातर चैटिंग का ही सहारा लेते हैं। कई बार तो चैटिंग से बात स्पष्ट न होने के कारण छोटी सी बात भी बड़े झगड़े का कारण बन जाती है। आप भी पार्टनर के साथ बात करने के लिए चैटिंग का सहारा ले रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें। 

1. टाइम का रखें ख्याल

यह जरूरी नहीं की आपका पार्टनर हर समय चैटिंग करने के लिए फ्री हो। बिजनेस के कारण या किसी जरूरी मीटिंग के वक्त उनको डिसटर्ब न करें। बात करने के लिए सही मौके का इंतजार करें। 

2. विषय से न भटके
इस बात का ख्याल रखें कि चैटिंग एक-दूसरे का हाल पूछने या फिर जरूरी बात के लिए अच्छा विकल्प है। बात करते समय विषय से न भटके

3. न करें छोटी-छोटी बात
छोटी-छोटी बात के लिए चैटिंग करने से आपके पार्टनर को बुरा भी लग सकता है। जो बात जरूरी है सिर्फ वहीं करें। 

4. सहजता से करें चैटिंग


चैटिंग करते समय इस बात का ख्याल रखें कि हड़बडाहट या घबराहट में बात न करें। इससे आपको अपनी बात दूसरे को समझाने में परेशानी हो सकती है। 


 

Punjab Kesari

Related News

फूड क्रेविंग और फूड एडिक्शन को भूख समझने की भूल न करें, दोनों में है ये खास अंतर

अनुष्का से मिले इस खास तोहफे को प्रियंका ने रखा है संभाल कर, सालों बाद अपनी दोस्त को कहा- थैंक्यू

कश्मीरी फ्लेवर में पनीर लबाबदार, मेहमानों का दिल जीतने का खास तरीका!

सपने में नई नौकरी लगना किस बात का है संकेत देता हैं ?

हनुमान जी को आखिर क्यों प्रिय है सिंदूर, जानिए इसके पीछे की वजह

खुदकुशी से पहले मलाइका-अमृता को किया था कॉल, जाते-जाते बेटियों से कह गए ये बात

खुदकुशी से पहले मलाइका-अमृता को किया था कॉल, जाते-जाते बेटियों से कह गए ये बात

खुदकुशी से पहले मलाइका-अमृता को किया था कॉल, जाते-जाते बेटियों से कह गए ये बात

क्या आपका दोस्त करता है सुसाइड करने की बात? उसके बेचैन मन को इस तरीके से करें शांत

PCOS से जुड़ी 5 अनदेखी बातें, हर महिला को जो पता होनी चाहिए