कश्मीर, कश्मीरियों का है... भारत अलग है'' – कश्मीरी महिलाओं के बयान से मचा बवाल, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 10:22 AM (IST)

नारी डेस्क: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ कश्मीरी महिलाएं भारत को लेकर आपत्तिजनक बयान देती नजर आ रही हैं। वीडियो में महिलाओं का कहना है कि "कश्मीर, कश्मीरियों का है और भारत अलग है।" इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यूट्यूबर कश्मीरी महिलाओं से बातचीत कर रहा है। जब वह कहता है कि "कश्मीर भारत का है," तो महिलाएं इससे साफ इनकार कर देती हैं। एक महिला कहती है, "हम कश्मीरी हैं, भारत के लोग भारत के हैं।" इतना ही नहीं, जब यूट्यूबर उन्हें 'भारत माता की जय' बोलने को कहता है, तो महिला हंसते हुए मना कर देती है और कहती है, "हम मुसलमान हैं, इसलिए यह नहीं कह सकते।"
यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे देशविरोधी मानसिकता करार देते हुए महिलाओं की आलोचना की है। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की सोच देश की अखंडता पर सवाल खड़े करती है।
हम भारत माता की जय नही बोलते, हम मु$लमान है! काश्मीर काश्मीर का है, भारत अलग है! pic.twitter.com/a8u25coUWe
— Shirish Deshmukh 🇮🇳 (@Shirish358505) May 1, 2025
ये भी पढ़ें: बाबा वेंगा की जुलाई 2025 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी: आ सकती है भीषण तबाही
पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने लोगों के नाम पूछे और फिर उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस घटना के बाद से देशभर में गुस्से की लहर है और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
देशभर में विरोध
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार से मांग की है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कई लोगों ने इसे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जोड़ते हुए कहा कि यह सिर्फ एक राय नहीं, बल्कि देश के खिलाफ एक बयान है।
सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार
हम भारत माता की जय नही बोलते, हम मु$लमान है! काश्मीर काश्मीर का है, भारत अलग है! pic.twitter.com/a8u25coUWe
— Shirish Deshmukh 🇮🇳 (@Shirish358505) May 1, 2025
फिलहाल सरकार की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जल्द ही कोई कदम उठाए जाने की उम्मीद है।