लक्ष्मी लेडीज क्लब ने करवाया 'करवा क्वीन' कॉम्पटिशन, स्वैग में दिखीं महिलाएं
punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 05:05 PM (IST)

लुधियाना (मीनू कपूर): निर्जल व्रत रखे हुए महिलाओं को करवा चौथ के चांद का इंतजार है। उन्होंने इस इंतजार को भी सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके को लेकर जगह-जगह आयोजन भी हुए। जिसमें मीडिया पार्टनर के तौर पर पंजाब केसरी व डिजिटल नारी एप रहे।
लक्ष्मी लेडीज क्लब ने मनाया करवा चौथ
लक्ष्मी लेडीज क्लब की ओर से करवा चौथ के त्यौहार को फुल एंजॉमेंट के साथ मनाया गया। इसमें महिलाओं के लिए करवा क्वींन कॉम्पटिशन भी करवाया गया। यहां महिलायों ने फुल स्वैग से त्यौहार का वेल्कम किया।
दावत-ए-करवा में इस दिन को बनाया स्पेशल
इस करवाचौथ सेलिब्रेशन को बिंदिया और शिखा की अध्यक्षता में स्पेशल बनाया गया। महिलाओं ने रैंपवॉक के साथ-साथ फन गेम्ज को भी एंजॉय किया।
ओमेक्स लेडीज क्लब में करवा धमाल
ओमेक्स क्लब में महिलाओं ने सजधज कर करवाचौथ के चांद का इंतजार किया और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया।
व्हाइट और रेड शरारा सूट में महिला का स्टनिंग अंदाज।
अनारकली सूट में महिला।
ग्रीन कलर के शरारा में महिला।