"जो आपको बुलाए उसे कॉल करो, नहीं तो इग्नोर करो..." करिश्मा कपूर ने बनाए खुद के लिए Rules
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 06:10 PM (IST)
नारी डेस्क: 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है। अपने दो बच्चों की अकेली परवरिश कर रही अभिनेत्री ने खुद के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिनका वह 2025 में पालन करेंगी। करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें "2025 के नियम" स्पष्ट रूप से उल्लिखित थे। पोस्ट के अनुसार वह नए साल में खुद को प्राथमिकता देती दिख रही हैं।
करिश्मा कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा- "2025 के नियम: जो आपको बुलाए उसे कॉल करें। जो आपसे मिलने आए उससे मिलें। जो आपको अनदेखा करे उसे अनदेखा करें।" बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान की बड़ी बहन, जिन्हें प्यार से लोलो कहा जाता है, ने अपने ब्लैक लुक की बेहद ही शानदार तस्वीर शेयर की, जिसे देख लोगों की धड़कनें बढ़ गई। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘ब्लैक एंड बोल्ड.
अपने दादा राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर करिश्मा 'इंडियन आइडल' के एक विशेष एपिसोड में दिवंगत स्टार के बारे में एक दिल को छू लेने वाला किस्सा साझा करती नजर आई। मुंबई में दिवंगत भारतीय सिनेमा के दिग्गज राज कपूर की शताब्दी का समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया, क्योंकि हिंदी सिनेमा के सितारों की एक पूरी टोली मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में उमड़ी थी। इससे पहले कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की और उन्हें राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह में आमंत्रित किया।