इवेंट में करीना ने पहनी येलो ड्रैस, दिखा Glamorous Look

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 09:57 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक्टिंग के साथ स्टाइलिश ड्रैसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती है। हाल में ही करीना दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची। इस दौरान वह स्टनिंग लुक में नजर आईं।

बेबो ने मेरीगोल्ड येलो टॉप के साथ स्कर्ट वियर की थी, जोकि लेबल Tome NYC से थी। टॉप की स्लीवर्स उन्हें अलग लुक दे रही थी। ज्वैलरी में करीना ने गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे। मिनिमम मेकअप और न्यूड मेकअप करीना के लुक को पूरा कर रहे थे। फुटवियर की बात करें तो उन्होंने न्यूड पम्पस हील्स वियर की। करण जौहर भी करीना के साथ दिखाई दिए। वह ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे।
PunjabKesari
करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना के साथ तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों एक-साथ पोज देते नजर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static