करण - तेजस्वी के रिश्ते को मिली हरी झंडी, कुंद्रा के पिता ने बताया कब मिलेगी शादी की खुशखबरी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 04:26 PM (IST)

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 के विनर के ऐलान के बाद अब लोगों को इंतजार है शहनाई बजने का। बिग बॉस के घर में लव स्टोरी चलाने वाले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को फैंस अब जल्द से जल्द दूल्हा- दुल्हन बनता देखना चाहते हैं। केवल लोग ही नहीं करण कुंद्रा के पापा भी अपने बेटे की शादी करवाना चाहते हैं।
बिग बॉस फिनाले में पहुंचे करण के पिता एसपी कुंद्रा से जब उनके बेटे और तेजस्वी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह इस रिश्ते से बहुत खुश हैं। वह अपनी खुशी जताते हुए कहते हैं- उम्मीद करते हैं कि दोनों रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे और अगर ऐसा हुआ तो बहुत जल्द आपको खुशखबरी मिलेगी।
पैपाराजी ने आगे पूछा- तेजस्वी और करण के रिश्ते को तो मंजूरी दे दी है लेकिन अब शादी के बारे में क्या सोचा है आप लोगों ने? इस पर उन्होंने कहा , ‘सब ठीक रहा तो जल्दी कर देंगे शादी।’ उनकी बातों से लग रहा है कि पारिवार वालों ने इन दोनों के रिश्ते को हरी झंडी दे दी है। शो में सलमान खान ने भी करण कुंद्रा की बात तेजस्वी के माता-पिता से भी करवाई थी।
करण ने उनसे मराठी भाषा में बात करने की कोशिश की थी। इस दौरान सलमान खान ने तेजस्वी के मां-पापा से पूछा था कि सब ठीक है तो क्या रिश्ता पक्का समझे या नहीं? इस पर तेजस्वी की मां ने ‘हां’ में जवाब दिया था। करण और तेजस्वी के बीच का प्यार बिग बॉस के घर में साफ देखने को मिला था, उन्होंने खुलकर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी