Canada में कैफे पर फायरिंग के बाद Kapil Sharma को दूसरा बड़ा झटका...शो को लेकर आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:59 PM (IST)

नारी डेस्क: देश के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों दोहरी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। पहली घटना कनाडा के वैंकूवर शहर से जुड़ी है, जहां उनके कैफे 'Caps Café' पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोलियां चला दीं। हालांकि इस फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई लेकिन कैफे के स्टाफ और आसपास के लोगों के बीच डर और घबराहट का माहौल फैल गया। स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। इस घटना से कपिल के फैंस भी काफी परेशान और चिंतित हैं।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की व्यूअरशिप में गिरावट
दूसरी ओर, कपिल शर्मा का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, जो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है, अब अपने तीसरे सीज़न में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के रूप में आए थे, जिससे इसे शानदार शुरुआत मिली थी। इस एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज़ और 1.9 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स मिले थे, जो पिछले सीज़न की तुलना में बेहतर थे।
दूसरे एपिसोड से शुरू हुई गिरावट
लेकिन जैसे ही शो का दूसरा एपिसोड आया, जिसमें फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' की टीम शामिल थी, उसे बाद में बिना किसी स्पष्ट कारण के हटा दिया गया। यही वो मोड़ था जब शो की व्यूअरशिप में लगातार गिरावट देखी गई। अब तक तीसरे सीज़न को कुल 2 मिलियन व्यूज़ और 4.5 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स ही मिल पाए हैं, जो इस शो के स्तर के अनुसार कम माने जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: शेफाली जरीवाला की मौत को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहा ऐसे आरोपों पर भड़के पराग त्यागी
पहले सीज़न की चमक अब भी कायम
शो का पहला सीज़न अब भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। खासतौर पर जब रणबीर कपूर और नीतू कपूर गेस्ट बनकर आए थे, तो उस एपिसोड ने 2.4 मिलियन व्यूअरशिप हासिल की थी, जो अब तक किसी भी एपिसोड का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। शुरुआत में यह शो नेटफ्लिक्स के "Top 10 Non-English Shows" की लिस्ट में सातवें नंबर पर था, लेकिन अब यह ग्लोबल रैंकिंग से धीरे-धीरे बाहर होता दिख रहा है। दर्शकों की घटती दिलचस्पी अब प्लेटफॉर्म और मेकर्स दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है।
टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि शो के फॉर्मेट में कोई नया बदलाव नहीं हुआ है। जोक्स और सेगमेंट पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं, जिससे दर्शक अब बोरियत महसूस कर रहे हैं। साथ ही, नेटफ्लिक्स जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर शो चलाने का मतलब है कि ऑडियंस की अपेक्षाएं बहुत ऊंची होती हैं। 'मेट्रो इन डिनो' एपिसोड को अचानक हटाना भी दर्शकों की निराशा का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
फैंस की उम्मीदें और आगे की रणनीति
कपिल शर्मा और उनकी टीम ने शो के आने वाले एपिसोड्स पर पूरी मेहनत से काम करना शुरू कर दिया है। ‘शनिवार फनीवार’ की थीम को बरकरार रखते हुए नए और लोकप्रिय गेस्ट्स को बुलाने की योजना बनाई जा रही है।
हालांकि, पहले जैसी व्यूअरशिप वापस पाना आसान नहीं होगा। कपिल के फैन्स को उम्मीद है कि वह इस चुनौती से बाहर निकलकर एक बार फिर से सबको हंसाने में कामयाब होंगे।