सुनील गावस्कर के कमेंट पर कंगना ने कसा अनुष्का पर तंज, बोलीं - मेरी बारी तो आप चुप थीं
punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 03:24 PM (IST)
अपनी बेबाक राय के लिए पहचान रखने वाली कंगना रनौत हमेशा हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है। कोई भी बात हो लेकिन वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में आईपीएल की कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा का नाम बीच में घसीटा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी।
कंगना ने किया अनुष्का को सपोर्ट लेकिन...
#Anushka remained quiet when I was threatened and called Haramkhor but today the same misogyny coming to bite her, I condemn the fact that she was dragged in to cricket by #SunilGavaskar but selective feminism is equally uncool.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 25, 2020
वहीं अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है कंगना रनौत ने। कंगना ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा,' जब मुझे धमकी दी जा रही थी और हरामखोर कहा जा रहा था तो अनुष्का चुप रहीं थीं। आज यह स्त्री द्वेष उन्हें काटने को आ रहा है। मैं इस बात की निंदा करती हूं कि उन्हें सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में घसीटा है लेकिन सिलेक्टिव फेमनिजम ठीक नहीं है।'
सुनील गावस्कर ने लिया था अनुष्का का नाम
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा था, 'वे (विराट कोहली) जानते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करेंगे उसी से वो बेहतर बन सकते हैं। अब लाॅकडाउन में जो अनु्ष्का की बाॅलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने वो दिखाई दे रही है। वो वीडियो देखिए इससे तो कुछ नहीं बनना है।'
अनुष्का ने सुनाई थी खरी खोटी
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,' मिस्टर सुनील गावस्कर, आपका संदेश विचलित करने वाला है, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने एक पत्नी पर इस तरह का बयान देने के बारे में क्यों सोचा और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराया? मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि हमारे साथ भी ऐसा होना चाहिए।'
अनुष्का आगे कहती हैं, 'मुझे यकीन है कि कल रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द और वाक्य होंगे या फिर आपके शब्द तभी मायने रखते हैं जब उसमें मेरा नाम आएगा। यह 2020 है और चीजें अभी भी मेरे लिए नहीं बदली हैं। कब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह के कमेंट नहीं किए जाएंगे। मिस्टर गावस्कर आप एक दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस खेल में ऊंचा स्ठान रखता है। बस मैं आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे लगा था।'