Kangana Ranaut पाकिस्तानी गाने पर रील बनाने के बाद हुईं ट्रोल, फैंस ने दिया जमकर समर्थन
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:55 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की विवादित एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में कंगना ने पाकिस्तान को आतंकवादियों से भरा घिनौना देश कह दिया था, जो कि चर्चा का विषय बन गया था। इसके अलावा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित किया तो कंगना ने उनका जमकर तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनकी बातों को अहम बताया।
कंगना का इंस्टाग्राम वीडियो और पाकिस्तानी गाना
अब कंगना रनौत को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस वीडियो में कंगना मोर के साथ डांस करती हुई, पेड़ से फल तोड़ती और फोटोज के लिए पोज देती नजर आईं। इस रील पर कंगना ने पाकिस्तानी गाना 'रांझया वे' लगाया था, जो देखते ही पाकिस्तान के यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पाकिस्तानी यूजर्स ने शुरू की ट्रोलिंग
कंगना की इस रील को देख पाकिस्तान के कुछ यूजर्स ने उनपर तीखा हमला करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, "वाह छिपकली, फिर भी तुम पाकिस्तानी गानों की दीवानी हो।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "पहले पाकिस्तान की बुराई की और अब पाकिस्तान के गाने अपनी रील पर लगा रही हो, इसे हिपोक्रेसी कहते हैं।" तीसरे यूजर ने कंगना से सवाल करते हुए कहा, "क्या तुम हमारे गाने लगा रही हो? तो क्या इसका मतलब है कि तुम जो पाकिस्तान के बारे में कह रही हो, उसके लिए तुम शर्मिंदा हो या माफी मांग रही हो?"
ये भी पढ़े: मोक्ष की तलाश में काशी पहुंची मुस्लिम महिला.. 27 साल पहले किया ऐसा पाप जो बना धर्म परिवर्तन की वजह
कंगना के फैंस का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब
कंगना के फैंस को ये ट्रोलिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। कंगना के फैंस ने ट्रोलर्स को जवाब देना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, "म्यूजिक की कोई सीमा नहीं होती, और इसे समझने की जरूरत आपको है।" वहीं, दूसरे फैन ने कहा, "जब तुम लोग भी सारा दिन हमारे भारतीय गानों पर नाचते हो तो क्या तुम भी अपनी रील्स मत बनाओ? और तुम्हारे एक्टर्स हमारे यहां काम की भीख मांगने आ जाते हैं, जबकि हमारे एक्टर्स पाकिस्तान नहीं जाते।"
कंगना रनौत की पर्सनलिटी हमेशा से विवादों से घिरी रही है। चाहे वह उनकी बोल्ड बयानबाजी हो या फिर उनकी सोशल मीडिया पर पब्लिक ट्रोलिंग। कंगना हमेशा अपने विचारों को बिना किसी डर के सामने रखती हैं, जो कभी उनके फैंस को प्रभावित करते हैं, तो कभी वह आलोचनाओं का शिकार भी हो जाती हैं।