''तांडव'' विवाद में कूदीं कंगना रनौत, बोली- है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 11:13 AM (IST)

वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों के साथ साथ तमाम नेताओं का गुस्सा भी सैफ अली खान और सीरीज के मेकर्स पर निकल रहा है।  ट्विटर पर इसे बैन करने की भी मांग की जा रही है। सीरीज पर लोगों का गुस्सा इसलिए फूट रहा है क्योंकि वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इस सीरीज से लोग काफी आहत भी हुए हैं। वहीं अब इस बीच कंगना ने भी तांडव के मेकर्स पर जमकर निशाना साधा है। 

PunjabKesari

भड़की कंगना ने उठाए सवाल 

आपको बता दें कि वेब सीरीज के बढ़ते विवाद को देखते हुए इस सीरीज के डायरेक्टर अली जफर ने माफी मांगी जिसके बाद हर तरफ उनकी ही माफी का जिक्र हुआ। इतना ही नहीं डायरेक्टर अली जफर के माफी मांगने पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया। कपिल मिश्रा ने लिखा अली अब्बास जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिये, सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।'

विवाद में कूदी कंगना 

बीजेपी नेता के इसी ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने लिखा माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?'

सैफ के घर के बाहर दिखी पुलिस 

आपको बता दें कि यह विवाद इतना बढ़ता जा रहा है कि बीते दिनों एक्टर के घर के बाहर पुलिस भी देखी गई। आपका कंंगना के बयान पर क्या है कहना हमें कमेंट करके बताना न भूलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static