जब कंगना ने सोशल मीडिया को बताया था वेल्ले लोगों का काम, आज खुद सबसे ज्यादा एक्टिव
punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 12:53 PM (IST)
बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राॅय रखती हैं। वह इन दिनों सोशल मीडिया पर भी कापी एक्टिव रहती हैं और लगातार ट्विटर पर किसानों के आंदोलन को लेकर बयानबाजी कर रही हैं। जिस वजह से कंगना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आज कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है पर एक समय में एक्ट्रेस ने कहा था कि सोशल मीडिया पर सिर्फ वही लोग होते हैं जिनके पास करने कोई काम नहीं होता।
कंगना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो कपिल शर्मा के शो का है। वीडियो में कपिल सवाल करते हुए कंगना से पूछते हैं कि वह सोशल नेटवर्किंग पर क्यों नहीं है। इसका जवाब देते हुए कंगना कहती हैं, 'मुझे ऐसे लगता है कि सोशल नेटवर्किंग पर सारे वेल्ले लोग होते हैं। जिनको कुछ काम नहीं होता करने के लिए। जिन्हें जानते हैं उन लोगों से तो बात हो नहीं पाती। जिनसे जान ना पहचान उन लोगों से क्या बात करें।'
कंगना का यह वीडियो सामने आने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग दादी को शाहीन बाग वाली बिलकिस बानो बताया था। इसके साथ ही कंगना ने कहा था कि वह सिर्फ 100 रूपए में उपलब्ध है। हालांकि कंगना ने ट्रोल होने के बाद उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई!
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 5, 2020
न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...
अ खाली हर बात पे जुबान खूली...
किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान!
बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!🙏 pic.twitter.com/EdBG32iw7I
वहीं हाल ही में भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट कर कंगना को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली। अ खाली हर बात पे जुबान खूली। किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।'