ट्विटर पर फिर निकाली कंगना ने भड़ास, बोलीं- ये कौन हैं? मुट्ठीभर के नशेड़ी

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 02:26 PM (IST)

सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद में बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कूद गई हैं। आपत्तिजनक ट्वीट के कारण कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। जिस वजह से कंगना पहले ही बहुत भड़की हुई थीं। वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने ट्विटर पर निशाना साधा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ट्विटर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

PunjabKesari

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बेचारा ट्विटर अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए भीख मांग रहा है, महान ट्विटर, संसद के अनिर्वाचित सदस्य, दुनिया के सर्वोच्च जज, मानवता के नैतिक कम्पास का रक्षक और इस शक्ति को मांगने या जबरदस्ती हासिल करने के लिए उनकी बुनियादी योग्यता या साख क्या है? वे कौन हैं?' 

PunjabKesari

कंगना आगे कहती हैं, 'मुट्ठीभर ड्रग्स लेने वाले लोग, जिन्हें आराम से खरीदा और बेटा जा सकता है। फाॅलोअर्स से लेकर प्रचार ट्वीट्स तक हर चीज की कीमत होती है, ये पैसे के लालची निजी व्यवसायी और पूंजीपति राष्ट्रों को चलाना चाहते हैं, सरकारों को धमकाना और नियंत्रित करना चाहते हैं? क्या हमने वास्तव में ईस्ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा?'

PunjabKesari

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने इस तरह सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली हो। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने ट्वीटर पर आपत्तिजनक कमेंट किए जो उन्हें भारी पड़ गए। जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट स्थायी रुप से सस्पेंड कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static