पुश्तैनी गांव पहुंची कंगना रनौत, पारम्परिक खाने के मजे लेती नजर आई एक्ट्रेस
punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 02:27 PM (IST)
सुशांत केस में अपने बयानों की वजह से बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियां बटौर रही है। वहीं वह इन दिनों परिवार के साथ अपने घर मनाली में समय बिता रही है। इस समय कंगना परिवार के साथ पारिवारिक त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए पुश्तैनी घर पहुंची है। इस दौरान उन्हें ट्रेडिशनल खाना एन्जाॅय करते हुए देखा गया।
टीम कंगना कनौत ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना अपनी फैमिली के साथ जमीन पर बैठकर पारम्परिक खाना एन्जाॅय कर रही है। वहीं एक तरफ उन्होंने पारम्परिक खाने की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'मेरे माता-पिता मेरे लिए इस पारंपरिक भोजन धाम का आयोजन किया वे बहुत दयालु हैं, यहीं पर मैं बड़ी हुई हूं, कुछ भी नहीं बदला है, गर्मियों में हम फर्श पर बैठते थे और छत पर सोते थे, यह एक संयुक्त परिवार में होना खास होता है।'
My parents are very kind to organise this traditional meal called Dham for me, that’s where I grew up nothing has changed, in summers we ate sitting on the floor and slept on the terrace, it was wonderful to be in a joint Family and nice to visit them again - KR pic.twitter.com/B93PwP52T1
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 13, 2020
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी मां के हाथों के बने पतौड़े की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आज मां ने मेरा सबसे पसंदीदा पतौड़े और लस्सी झोल बनाया, पतौड़े को अरबी के पत्तों और चना दाल के पेस्ट से बनाया गया, जो मेरी दो सबसे पसंदीदा जड़ी-बूटियों में मिश्रित है और तुलसी जड़ी बूटी की तरह भवरी बहुत अच्छी है, वे एक साथ उबले हुए हैं जो फिर से घी में तले गए।'
Today mother made my most favourite Patrodu and lassi jhol, Patrodu made from giant arbi leaves and chana daal paste blended in two of my most favourite herbs launge and bhavari a lot like Basil 🌿 but way better, they are steamed together then pan fried in Ghee - KR pic.twitter.com/3QZHE2knXO
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 13, 2020