तापसी और कंगना में फिर छिड़ी जुबानी जंग, फोटोशूट को लेकर मचा बवाल
punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 01:56 PM (IST)

बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों की वजह से जानी जाती है। वहीं वह दूसरे सेलेब्स पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हटती है। यह बात तो जगजाहिर है कि कंगना और तापसी पन्नू एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं। दोनों किसी ना किसी मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ती रहती हैं। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। तापसी के लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर कंगना ने उन पर निशाना साधा है।
दरअसल, तापसी ने कर्ली हेयर्स में फोटोशूट करवाया था। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। तभी एक फैन ने दावा करते हुए कहा कि तापसी ने कंगना के फोटोशूट को काॅपी किया है। यूजर ने तापसी और कंगना की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'ये उन्होंने 1000वीं बार कंगना की नकल की!'
And she copied Kangana for 1000th time !!! pic.twitter.com/dImgDziYhJ
— DHAAKAD Vaibhav (@BhaktWine) January 9, 2021
कंगना ने साधा तापसी पर निशाना
जब इस ट्वीट पर कंगना की नजर पड़ी तो वो भी बिना जवाब दिए नहीं रह सकीं। यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, 'मैं बहुत इंप्रेस हुई हूं, वह एक सच्ची फैन है। उसने अपना पूरा जिंदगी मेरी काॅपी करने में निकाल दी है। लेकिन किसी भी अन्य महिला सुपरस्टार ने मेरी तरह पॉप संस्कृति को आगे नहीं बढ़ाया। मिस्टर बच्चन के बाद मुझे ही काॅपी किया जाता है।'
तापसी ने भी दिया करारा जवाब
अब भई, कंगना का ट्वीट देख तापसी भी शांत कहां रहने वाली थी। तापसी ने भी एक ट्वीट के जरिए कंगना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। तापसी ने राॅबर्ट ए हेनलेन की एक लाइन लिखी, 'एक सक्षम और आत्मविश्वास से भरा हुआ व्यक्ति किसी भी चीज में ईर्ष्या करने में असमर्थ होता है। ईर्ष्या हमेशा असुरक्षा का लक्षण है।'
#ThoughtOfTheDay actually almost everyday now :) pic.twitter.com/Eddkepc1Mx
— taapsee pannu (@taapsee) January 10, 2021
तापसी के इस ट्वीट के बाद कंगना के एक फैन ने एक्ट्रेस को सस्ती काॅपी कहा। जिसके बाद कंगना ने फैन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'इस जीनियस से पहले मेरा भविष्य क्या था। यह मुझे इतना चिंतित और ईर्ष्यालु बनाता है कि मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकती। मैं दूसरों के बारे में नहीं जानती लेकिन मैं ऐसी दुनिया में नहीं रहना चाहती जहां ऐसी कला, खूबसूरती और प्रतिभा मौजूद है।'
What is my future before this genius, it makes me so anxious and jealous to even think about it, I don’t know about others but I don’t want to exist in a world where this supernova of art, beauty and talent exists...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 10, 2021
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सोशल मीडिया पर कंगना और तापसी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हो। इससे पहले भी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म को कंगना रनौत ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर तंज कसने लगी थीं।