किसान आंदोलन पर कंगना का एक और ट्वीट, बोली- इस तरह से भारत की प्रगति नहीं...
punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:36 PM (IST)
बीते दिनों किसान आंदोलन पर बोलना कंगना को भाड़ी पड़ गया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को अपने एक ट्वीट के कारण काफी बातें भी सुननी पड़ी लेकिन इतनी खरी खोटी सुनने के बाद भी कंगना के तेवर नहीं बदले हैं। दिलजीत के साथ कॉल्ड वॉर होने के बाद अब कंगना ने एक बार फिर से किसानों को लेकर ट्वीट किया।
कंगना बोली- एंजेडे का काम देश में अशांति फैलाना
दरअसल कंगना ने जो ट्वीट किया उसके साथ उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया जिसमें अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक फेक स्क्रीनशॉट फेसबुक पर जारी किया गया जिसमे वह भारतीय सरकार की आलोचना करते हुए किसानों का समर्थन करती हुई नजर आ रही हैं । कमला हैरिस के नाम से फैलाई जा रही इन्हीं झूठी खबरों पर कंगना ने ट्वीट किया और लिखा , ‘ इस एजेंडा का काम है देश में अशांति पैदा करके भारत की प्रतिष्ठा/व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाया जाए। यह एजेंडा लंबे समय से काम कर रहा है। हर कुछ महीनों में दंगे, हमले और विरोध प्रदर्शन होते हैं। इस तरह से भारत की प्रगति नहीं हो सकती हैं जहां जमीन और नागरिकता खोने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।’
The agenda to internationally destroy India’s reputation/business by causing unrest in the country is working big time, every few months there are riots, strikes and protests, No way India can progress if it keeps responding to fake rumours of loosing land and citizenship (cont) https://t.co/sMVebfrrLI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 6, 2020
कंगना ने किया एक और ट्वीट
Dearest India don’t let those win who want us to loose, more tukde of this nation will benefit few but harm each one of us.... rise together and recognise your enemies....don’t let them win ... ❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 6, 2020
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया है जिसमें वह लिखती हैं , ' प्यारे भारत, उन लोगों को जीतने मत दो जो हमें हराना चाहते हैं। इस देश के और ज्यादा टुकड़ों से कुछ को फायदा होगा लेकिन हम में से हर एक को नुकसान ही होगा। एक साथ उठो और अपने दुश्मनों को पहचानो। उन्हें जीतने मत दो।'
दिलजीत के साथ हुई थी जमकर बहस
आपको बता दें कि इससे पहले कंगना के एक ट्वीट के कारण पूरी पंजाबी इंडस्ट्री उनके खिलाफ हो गई थी। इसके बाद कंगना और दिलजीत में ट्विटर पर ऐसी जंग छिड़ी कि पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो गई।