संजय राउत को कंगना की चुनौती, बोलीं- किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले
punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 04:59 PM (IST)
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत सुशांत के मुद्दे को लेकर तो बोल ही रही हैं, इसके साथ ही वह दूसरे मुद्दों पर भी खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया था। वहीं अब कंगना ने ट्वीट कर संजय राउत को चुनौती दी है। उनका किया यह ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
कंगना ने चुनौती देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब 9 सितंबर को मुंबई आने का फैसला किया है। मैं मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचकर पोस्ट करूंगी। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।'
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le 🙂 https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
दरअसल कंगना ने ट्वीट कर बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई लौटकर ना आने की धमकी दी है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, 'शिव सेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझसे कहा है कि मुंबई वापस न आऊं, मुंबई की गलियों में आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?'
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
कंगना के इस ट्वीट पर कई स्टार्स ने नाराजगी भी जताई है। एक्ट्रेस रेणुका सहाणे ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय कंगना मुंबई वह शहर है, जहां आपका बॉलीवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है, हर कोई आपसे इस अद्भुत शहर के लिए कुछ सम्मान की उम्मीद जरूर करेगा। यह दुख की बात है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना की।'
Dear @KanganaTeam I am all for criticizing Govts. But "why Mumbai is feeling like POK" seems to me like a direct comparison between Mumbai & POK. Your comparison was really in bad taste. As a Mumbaikar I did not like it! Maybe it was naive of me to expect any better from you. https://t.co/E9feLKsurv
— Renuka Shahane (@renukash) September 3, 2020
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, 'एक बाहरी व्यक्ति के रूप में, एक स्वतंत्र कामकाजी महिला और पिछले एक दशक से मुंबई की निवासी, बस यह कहना चाहते हैं कि मुंबई रहने और काम करने के लिए सबसे आसान और सुरक्षित शहरों में से एक है।'
As an outsider, an independent working woman & resident of #Mumbai for the past decade. Just want to say that Bombay is one of easiest & safest cities to live & work in. Thank you @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice for your relentless efforts & service to keep #AamchiMumbai safe. 🙏🏽🇮🇳
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 3, 2020
प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए सोनू सूद ने भी कंगना के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है। सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी।'
मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है।
— sonu sood (@SonuSood) September 3, 2020
सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी। 🇮🇳