कंगना ने की CM योगी की तारीफ, फिल्म सिटी बनाने के फैसले पर जताई खुशी
punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 01:55 PM (IST)
कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कोई भी मुद्दा हो लेकिन वह अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में क्वीन कंगना ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। दरअसल योगी आदित्यनाथ ने देश में अच्छी फिल्म सिटी को तैयार करने का ऐलान कर दिया है और इसी फैंसले की सहारना कर कंगना ने एक ट्वीट भी किया है।
कंगना ने किया ट्वीट
People’s perception that top film industry in India is Hindi film Industry is wrong. Telugu film industry has ascended itself to the top position and now catering films to pan India in multiple languages, many hindi films being shot in Ramoji Hydrabad 1/2 https://t.co/zB6wkJg1zX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
इस फैसले पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा ,' लोगों का मानना है कि भारत में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है जो कि गलत है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को बेहद अच्छा साबित करते हुए टॉप पोजिशन पर शुमार किया है और अब यहां कि फिल्में कईं भाषाओं में रिलीज होती हैं। यहां तक की कई हिंदी फिल्में रामोजी हैदराबाद में शूट की जाती हैं।'
सीएम का किया धन्यावाद
I applaud this announcement by @myogiadityanath ji.We need many reforms in the film industry first of all we need one big film industry called Indian film industry we are divided based on many factors, Hollywood films get advantage of this. One industry but many Film Cities 👍2/2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने सीएम के इस कदम की सहारना करते हुए लिखा ,' योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई रिफॉर्म्स की जरूरत है। सबसे पहले को हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए। हॉलीवुड को भी इससे फायदा मिल सके। एक इंडस्ट्री लेकिन कई फिल्म सिटी।'
योगी आदित्यनाथ ने किया यह ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा, 'देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे। फ़िल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा। यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।'