छोटा दाना बड़े फायदे, रोजाना रसोई में रखी इस चीज़ को खाने से मिलते हैं 8 जबरदस्त फायदे!

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:58 AM (IST)

नारी डेस्क : काली मिर्च सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि यह हमारी सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। छोटे-छोटे दानों में भले दिखती हो, लेकिन इसके लाभ बहुत बड़े हैं। इसका रोज एक दाना खाने से कई बीमारियां गायब हो जाती हैं।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

काली मिर्च में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। ये शरीर में जमा फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं, जिससे सेल्स को नुकसान से बचाव मिलता है और उम्र बढ़ने के प्रभाव धीमे पड़ते हैं।

PunjabKesari

स्किन को ग्लोइंग बनाए

इसके एंटीऑक्सीडेंट और सूजन कम करने वाले गुण चेहरे की समस्याओं को घटाते हैं और त्वचा की चमक बढ़ाते हैं। नेचुरल तरीके से स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए काली मिर्च फायदेमंद है।

यें भी पढ़ें : पैर पर पैर रखकर सोने से घटती है आयु? जानिए क्या है सच

पाचन में सुधार

भारी खाना खाने के बाद पेट में भारीपन या गैस की समस्या होती है। काली मिर्च खाने से पेट में एसिड बनने की प्रक्रिया बेहतर होती है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है।

दिमागी स्वास्थ्य के लिए अच्छा

काली मिर्च में मौजूद पिपरीन मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है। यह मूड, फोकस और मेंटल सतर्कता को बढ़ाता है। रोजाना सेवन से दिमागी सेहत बेहतर रहती है।

PunjabKesari

जुकाम और बलगम में राहत

जुकाम या बलगम की समस्या में काली मिर्च आराम देती है। इसकी नैचुरल गर्मी बलगम को ढीला करती है, जिससे सांस लेना आसान होता है और कंजेशन कम होता है।

मेटाबॉलिज्म तेज करे

पिपरीन तत्व शरीर की ऊर्जा को बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। इससे कैलोरी बर्निंग बेहतर होती है और वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

यें भी पढ़ें : सगाई के लिए Trending Engagement रिंग्स जिन पर हर किसी की नजरें रह जाएंगी टिकी

लिवर को स्वस्थ रखे

काली मिर्च लिवर के काम को सपोर्ट करती है और शरीर से टॉक्सिन निकालने में मदद करती है। इससे शरीर हल्का और स्वस्थ महसूस होता है।

इम्यून सिस्टम मजबूत करे

इसमें मौजूद विटामिन C और अन्य पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। इससे छोटी-मोटी बीमारियां आसानी से पास नहीं आतीं।

PunjabKesari

किन लोगो को नहीं खाना चाहिए काली मिर्च 

पेट या एसिड की समस्या वाले लोग: गैस, एसिडिटी या अल्सर की समस्या वाले लोगों को ज्यादा काली मिर्च से बचना चाहिए। यह पेट को और उत्तेजित कर सकती है।

गर्भवती महिलाएं: थोड़ी मात्रा में खाना सुरक्षित हो सकता है, लेकिन ज्यादा सेवन से मतली या पेट की जलन हो सकती है।

अस्थमा या एलर्जी वाले लोग: काली मिर्च के तेज मसाले से सांस की तकलीफ या एलर्जी बढ़ सकती है।

किडनी की समस्या वाले लोग: काली मिर्च पोटैशियम और कुछ तत्वों के कारण किडनी पर दबाव बढ़ा सकती है।

हृदय या ब्लड प्रेशर के मरीज (कुछ मामलों में) : अत्यधिक काली मिर्च खाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ सकता है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना ज्यादा न लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

static