सांवली से गोरी होने का राज? काजोल ने बताया अपनी गोरी रंगत का राज!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 09:57 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल, जो अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं, अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। खासतौर पर उनके बदले हुए लुक और गोरी त्वचा को लेकर लोग सवाल करते हैं। कई बार उनके फैंस भी जानना चाहते हैं कि काजोल, जो पहले सांवली नजर आती थीं, अब इतनी गोरी कैसे हो गईं।
काजोल का करियर और पहचान
काजोल, जो दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं, ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनकी असली पहचान फिल्म 'बाजीगर' से बनी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया। इसके बाद काजोल ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी जगह मजबूत कर ली।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
आज भी काजोल बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं। हालांकि, उनकी पोस्ट पर फैंस जहां प्यार बरसाते हैं, वहीं कुछ लोग उनके गोरेपन और लुक्स को लेकर ट्रोल करते हैं।
ट्रोलर्स अक्सर पूछते हैं, “पहले तो आप सांवली थीं, अब इतनी गोरी कैसे हो गईं?”।
काजोल का जवाब
एक इंटरव्यू में काजोल ने इन सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी त्वचा पर किसी तरह की सर्जरी नहीं करवाई है। उन्होंने बताया, “मैंने कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं करवाई है। बस अब मैं धूप में बाहर जाना बंद कर चुकी हूं। जब आप धूप में ज्यादा रहते हैं, तो आपकी त्वचा टैन हो जाती है। अब मैं धूप से बचती हूं, इसलिए मेरी त्वचा का रंग पहले जैसा नजर आता है।”
काजोल ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा,
“ये कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं है, बल्कि घर पर रहने की सर्जरी है।”
तस्वीर के जरिए दिया ट्रोलर्स को जवाब
काजोल ने एक बार इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “उन सभी के लिए जो मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी गोरी कैसे हो गई।” उनके इस जवाब ने ट्रोलर्स को करारा सबक सिखाया।
वर्कफ्रंट पर काजोल
काजोल को आखिरी बार फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई। इसके अलावा वह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी सक्रिय हैं।
सीखने की बात
काजोल का यह रवैया साबित करता है कि आत्मविश्वास और सही जवाब के जरिए किसी भी ट्रोलिंग का सामना किया जा सकता है। साथ ही, यह हमें यह भी सिखाता है कि किसी की शारीरिक बनावट या रंग-रूप पर सवाल उठाने से पहले हमें सोच-समझ लेना चाहिए।