''जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में हूं...'' ये लिखकर काजोल ने सोशल मीडिया से डिलीट किए सारे पोस्ट
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 01:18 PM (IST)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती है। इसके जरिए वह अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानकारी देती रहती हैं, हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। वैसे तो उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता लेकिन अब अचानक उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया हे।
काजोल ने कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला ले लिया है। ये सुन उनके फैंस को झटका लगा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं.''।
इस पोस्ट के साथ जो तस्वीर शेयर की गई है उस पर लिखा है- ''अपनी जिंदगी से सबसे मुश्किल ट्रायल को फेस करने जा रही हूं.'' । इसके साथ ही उन्होंने बाकी सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। ऐसे में लोगें को उनकी चिंता सताने लगी हे, वह जानना चाहते हैं कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया।
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- "मुझे नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ कि आपने ऐसा निर्णय लेना पड़ा लेकिन यह जान लें कि हम, प्रशंसक, आपसे प्यार करते हैं और हम आपके कैप्शन और खूबसूरत पोस्ट को याद करते रहेंगे, हम आपको शुभकामनाएं देते हैं"
काजोल की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, उनके 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया से क्यों ब्रेक ले लिया ये बड़ा सवाल है। एक्ट्रेस का हमेशा कहना है कि वह ट्रोलिंग को गंभीरता से नहीं लेती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जजपा युवा प्रकोष्ठ में विस्तार, 80 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत