Valentine Day पर ज्वेलरी से उन्हें फील करवाएं स्पेशल, इस गिफ्ट को हमेशा अपने पास रखेगी पार्टनर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:08 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_03_538633053ja.jpg)
नारी डेस्क: वैलेंटाइन डे बस आने ही वाला है, और सही गिफ्ट ढूंढ़ना एक चुनौती की तरह लग सकता है। जबकि फूल और चॉकलेट हमेशा प्यारे होते हैं, लेकिन ज्वेलरी से अलग लगाव होता है। अगर आप अपने प्यार के लिए कुछ खास करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ज्वेलरी एक परफेक्ट और एवरलास्टिंग गिफ्ट हो सकता है। डायमंड, पर्ल, कस्टमाइज्ड ज्वेलरी या क्लासिक गोल्ड-सिल्वर ब्रेसलेट जो भी आप चुनें, वह आपके प्यार की खूबसूरत निशानी बनेगी। यहां कुछ शानदार और ट्रेंडी ज्वेलरी गिफ्ट आइडियाज दिए गए हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_04_261610689hh-y.jpg)
डायमंड पेंडेंट या लॉकेट
डायमंड हमेशा से एलीगेंस और प्यार का प्रतीक रहा है। आप एक सिंपल लेकिन खूबसूरत डायमंड पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे- हार्ट-शेप डायमंड पेंडेंट, इनीशियल (नाम का पहला अक्षर) पेंडेंट, एकस्टमाइज्ड फोटो लॉकेट।
सोलिटेयर रिंग – आपका प्यार, हमेशा के लिए
अगर आप कुछ स्पेशल और एक्सक्लूसिव देना चाहते हैं, तो सोलिटेयर रिंग बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह गिफ्ट परफेक्ट चॉइस होगी
गोल्ड या रोज़ गोल्ड ब्रेसलेट
अगर आप कुछ सिंपल लेकिन क्लासी देना चाहते हैं, तो गोल्ड, रोज़ गोल्ड या सिल्वर ब्रेसलेट एक बेहतरीन ऑप्शन है। जैसे- नाम या इनिशियल ब्रेसलेट, इन्फिनिटी सिंबल ब्रेसलेट, चार्म ब्रेसलेट (दिल, स्टार, लॉक आदि डिज़ाइन के साथ)।
पर्ल (मोती) ज्वेलरी एलिगेंस का प्रतीक
मोती की ज्वेलरी एवरग्रीन और रॉयल लुक देती है। बेस्ट ऑप्शन्स जैसे- पर्ल स्टड इयररिंग्स, पर्ल नेकलेस, पर्ल ब्रेसलेट।
हार्ट-शेप्ड ज्वेलरी – रोमांस का सिंबल
वैलेंटाइन डे पर हार्ट-शेप्ड डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है। बेस्ट ऑप्शन्स-हार्ट-शेप्ड डायमंड पेंडेंट, हार्ट शेप रिंग या ब्रेसलेट, गोल्ड या सिल्वर हार्ट लॉकेट (जिसमें फोटो भी रख सकें)।
ब्वॉयफ्रेंड या पति के लिए भी कुछ स्पेशल
-क्लासिक गोल्ड या सिल्वर चेन।
-पर्सनलाइज्ड नाम या इनिशियल वाला ब्रेसलेट।
-सिंपल और एलिगेंट स्टड इयररिंग (अगर वो पहनते हैं तो)
-स्टाइलिश कड़ा या कफ ब्रेसलेट