जूही का धोती-सूट या भाग्यश्री की साड़ी, किस एक्ट्रेस का लुक आया आपको पसंद?
punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 02:27 PM (IST)
बीते दिन 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा और फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की वेडिंग पार्टी रखी गई। इस खास मौके पर बी-टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की। जहां एक तरफ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के व्हाइट कलर कलर के आउटफिट ने चर्चा बटोरी। वहीं जूही चावला और भाग्यश्री अपने लुक को लेकर लाइमलाइट में रहीं।
बनारसी साड़ी में दिखीं भाग्यश्री
इस दौरान भाग्यश्री ने व्हाइट एंड रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। भाग्यश्री ने हैवी ज्वेलरी और बन पर गजरा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं उन्होंने साड़ी से मैचिंग पोटली पर्स भी कैरी किया था।
पिंक एंड व्हाइट धोती-सूट में जूही
जूही चावला ने पिंक एंड व्हाइट धोती-सूट पहना था। ओपन हेयर्स और हैवी ईयररिंगस के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया। उनका यह लुक लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहा।
प्रियांक की वेडिंग पार्टी में जूही चावला और भाग्यश्री ने एक ही फ्रेम में पोज भी दिए। फैंस दोनों ही एक्ट्रेस के इस ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको जूही चावला का धोती-सूट पसंद आया या भाग्यश्री की बनारसी साड़ी, इस बारे में हमें बताना ना भूलें।