जया किशोरी ने रावण को बता दिया ‘रेपिस्ट’, बताया लंका में क्या हुआ था सीता माता के साथ
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 10:34 AM (IST)

नारी डेस्क: जया किशोरी को भला कौन नहीं जानता होगा, वह एक प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु हैं जिनके उपदेशों को सुनकर लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। उनकी प्रसिद्धि देश-विदेश तक फैली है, पर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो उनके लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है। उन्होंने रावण को ‘रेपिस्ट’ बता डाला, अब इस बयान को लेकर खूब विवाद हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जया किशोरी कहती हैं- “कुछ लोग कहते हैं कि हमें राम जैसे नहीं, बल्कि रावण जैसा व्यक्ति चाहिए क्योंकि राम ने अपनी पत्नी का त्याग कर दिया, जबकि रावण ने अपनी बहन का बदला लेने के लिए युद्ध लड़ा और पराई स्त्री को छुआ तक नहीं। पहले पढ़कर आओ! रावण एक रेपिस्ट था, उसने एक अप्सरा के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बाद वह ब्रह्मा जी के पास गई और उन्होंने रावण को श्राप दिया कि यदि वह अगली बार किसी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध छुएगा तो 100 टुकड़ों में बंट जाएगा.”।
जया किशोरी का कहना है कि रावण की मजबूरी थी इसलिए उसने सीता जी को हाथ नहीं लगाया था। उन्होंने कहा- “रावण ने कई बार सीता जी को यह बताने की कोशिश की थी कि भगवान राम मर गए हैं ताकि वह हार मानकर खुद को सिरेंडर कर दें.”। जया किशोरी कहती हैं कि रावण ने बेहद कोशिश की थी माता सीता मन से मान जाएं, क्योंकि बिना मन से वह टच नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा- पहले अच्छे से समझ लीजिए कि रावण कैसा था फिर कोई धारणा बनाइए। कुछ लोग जहां उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ उनके रावण को ‘रेपिस्ट’ कहने पर आपत्ति जता रहे हैं। कुछ लड़कियों ने लिखा- “हमें न राम जैसा पति चाहिए, जिसने अपनी पत्नी का त्याग किया, और न ही रावण जैसा, जिसने किसी और की पत्नी का हरण किया!”
इसके अलावा जया किशोरी ने आजकल टूटती शादियों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि- “आजकल लोग अपनी शादी को लेकर गंभीर नहीं हैं. शादी के दौरान जल्दबाजी करते हैं, पंडित जी से कहते हैं जल्दी करो, क्योंकि उन्हें पार्टी करनी होती है, जहां भगवान हैं, जहां अग्नि है, वहां शराब परोसी जा रही है और फिर लोग कहते हैं कि शादी नहीं चल रही। जब शादी के समय ही लोग अपने वचनों और जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो आगे चलकर वे अपने रिश्ते को कैसे निभाएंगे?”