जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना, घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 06:49 PM (IST)

बाॅलीवुड फिल्मों के लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर से विवादों में है l दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल के साथ कर दी है, जिसे पर अब बवाल खड़ा हो गया है। 

PunjabKesari

 जावेद अख्तर कैसे तालिबान की तुलना आरएसएस से कर सकते हैं
जावेद अख्तर के इस बयान के बाद बीजेपी के कई युवा नेता उनके जुहू स्थित घर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए हैl उनका कहना है कि आरएसएस सभी लोगों की बुरे दौर में सहायता करता है ऐसे में जावेद अख्तर कैसे तालिबान की तुलना आरएसएस से कर सकते हैं l उन्हें माफी मांगनी ही होगी l यह बहुत ही शर्मनाक बयान है कि इतना पढ़ा लिखा आदमी इस प्रकार का वक्तव्य कैसे दे सकता है। 

PunjabKesari

बता दें कि इतना ही नहीं जावेद अख्तर ने भारत को सेकुलर देश भी बताया है l उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक सेकुलर देश है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो आरएसएस और वीएचपी को सपोर्ट करते हैंl जिनकी आईडियोलॉजी 1930 के नाजी के समान हैl

PunjabKesari

  जावेद अख्तर, कंगना से भी ले चुके है पंगा 
जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जावेद अख्तर इस तरह विवादों में आए हो इससे पहले वह कंगना रनोट के साथ विवाद भी चल रहे थे। उन्होंने कंगना रनोट पर मानहानि का केस भी किया हैl मुंबई हाई कोर्ट ने कंगना रनोट के केस को रद्द करने की याचिका की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया हैl 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

static