जम्मू-कश्मीर में दहशत का माहौल, रहस्यमय बीमारी से जा रही लोगों की जान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 02:25 PM (IST)
नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक रहस्यमय बीमारी से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 11 बच्चे और 3 जवान लोग शामिल हैं। हाल ही में दो और बच्चों की मौत के बाद यह संख्या और बढ़ गई है। इनमें एक छह साल की बच्ची भी शामिल है। इस बीमारी ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
रहस्यमय मौतों का कारण
मृतकों के परिवारों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है, और पिछले 30 दिनों में 3 परिवारों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों के कारण को लेकर पहले माना जा रहा था कि यह फूड प्वाइजनिंग (खाद्य विषाक्तता) से हुई है, लेकिन धीरे-धीरे यह स्थिति और गंभीर होती गई। अधिकतर ग्रामीणों ने एक जैसे लक्षण दिखाए, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से ध्यान दिया।
14 dead so far in Badhaal village of #Rajouri in #JammuKashmir. Its been over one month but the Health Department of J&K is groping in dark. Only thing experts have found is neurotoxins in samples of deceased. Source is unknown as of now. @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/7kuTsDXnpA
— Arjun Sharma (अर्जुन शर्मा) (@arjunsharma_86) January 15, 2025
विशेषज्ञों की टीम ने की जांच
राजौरी के कोटरंका गांव में इस रहस्यमय बीमारी से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें हाल ही में सफीना कौसर नामक बच्ची की भी मौत हुई है, जिसके बाद सरकार ने स्वास्थ्य दलों को इस इलाके में तैनात किया है। अधिकारियों के मुताबिक, नमूने एकत्रित कर संभावित स्वास्थ्य खतरों की पहचान की जा रही है।
जम्मू के सरकारी अस्पताल में सफीना के अलावा उसके तीन भाई-बहनों की भी मौत हो चुकी है। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने विभिन्न प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों से विशेषज्ञों की टीम बुलवाई है, जिसमें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली के विशेषज्ञ शामिल हैं।
Mysterious Deaths in Rajouri: Amid Growing Concern Over Death of 14 Persons in Jammu and Kashmir, Health Experts Say ‘Certain Neurotoxins Found in Samples of Dead Persons’https://t.co/dXSjD0tp2P#MysteriousDeath #MysteriousDisease #JammuKashmir #Rajouri
— LatestLY (@latestly) January 14, 2025
जांच में मिले संकेत
प्रारंभिक जांच के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया था कि यह मौतें एक वायरल संक्रमण की वजह से हो रही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर पूरी तरह से निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है।
Terrorists barged into 3 houses of civilians in Rajouri district of Jammu and killed 4 Hindus after confirming their identity through their Aadhaar cards.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 2, 2023
6 people critically injured by bullets.
Deceased have been identified as Satish Kumar, Deepak Kumar, Pritam Lal, Shishu Pal pic.twitter.com/EA3dmlAPUI
सभी स्वास्थ्य संस्थान अब इस रहस्यमय बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए अपनी जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।
इस संकट के समय में सरकारी अधिकारियों और स्वास्थ्य संस्थानों की कोशिश है कि जल्दी से जल्दी इस रहस्यमय बीमारी का इलाज ढूंढा जा सके और क्षेत्र के लोगों को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके।