जैकलीन का चौंकाने वाला खुलासा, नाम से लेकर नाक तक बदलने की मिली सलाह

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 05:47 PM (IST)

बाॅलीवुड में स्ट्रगल करना आसान नहीं है। अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हुए हर स्टार की अपनी एक कहानी है। इस लिस्ट में साल 2006 में 'मिस यूनिवर्स श्रीलंका' का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। जैकलीन जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचना उनके लिए काफी मुश्किल था। इसका खुलासा खुद जैकलीन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया, जो ​काफी हैरान करने वाला था।

PunjabKesari

जैकलीन ने कहा, 'जब मैं बॉलीवुड में आई थी तब मैंने ये बात सोच ली थी कि मुझे अपनी असली पहचान के साथ ही आगे बढ़ना है। मैं जैसी हूं मुझे वैसा ही रहना है। मुझे यहां आने के बाद कई लोगों ने सलाह दी कि अपनी नाक की सर्जरी कराओ, अपना नाम बदल लो, लेकिन मैं हमेशा खुद से सवाल पूछती थी कि क्‍या सच में मुझे इसकी जरूरत है। मैंने हमेशा सुनी सबकी लेकिन जब मैं शांत और रिलैक्स रही। लेकिन मजेदार बात है कि अब जब मैं एक मुकाम पा चुकी हूं, मुझे एक हद तक सफलता मिल चुकी है, तो अब मैं इस बात को लेकर टेंशन में रहती हूं कि इसे बनाए रखने के लिए मुझे क्‍या करना चाहिए।'

PunjabKesari

जैकलीन ने आगे बताया, 'मुझे कहा गया था अपना नाम 'मुस्‍कान' रख लो। मेरी एजेंसी ने भी कहा कि आपका नाम बहुत वेस्‍टर्न है, इस नाम के साथ आपका काम यहां कैसे चलेगा। यही नहीं लागों ने मेरी आइब्रो तक को डार्क करने तक की बात कही। वहीं मुझे नाक की सर्जरी की बात सुनकर काफी हंसी आई थी क्‍योंकि यही एक ऐसा फीचर था कि जिसे देखकर मुझे लगता था कि ये बहुत अच्‍छा है। मेरी नाक बहुत अच्‍छी है। मुझे सबसे ज्यादा बुरा तब लगा था जब दिवाली पार्टी में मैं भारतीय पारंपरिक कपड़ों में थी। तब मुझे देखकर मेरे ही तीन एक्टर दोस्तों ने कहा, 'कितनी भी कोशिश कर लो तुम इंडियन नहीं हो।''

PunjabKesari

इतना ही नहीं उनके इंग्लिश एक्सेंट के कारण उन्हें 'फिरंगी एक्ट्रेस' भी बोला जाता था। बता दें जैकलीन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2009 की फिल्म अलादीन से किया था। जिसके बाद वह कामयाबी की तरफ बढ़ती गई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ना ही उन्होंने अपना नाम बदला और ना ही नाक की सर्जरी करवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static