चीन के बिजनेसमैन जैक मा को अमीरी में पछाड़ आगे आया यह शख्स

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 02:22 PM (IST)

दुनियाभर के कारोबारों को कोरोना वायरस की मार पड़ रही है। वहीं अभी तक चीन के सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में जैक मा का नाम लिया जाता था लेकिन अब जैक को पछाड़ कर झोंग शानशान (Zhong Shanshan) चीन के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार झोंग शानशान की कुल संपत्ति बुधवार को 58.7 बिलियन डॉलर पाई गई जो कि जैक मा की तुलना में $ 2 बिलियन अधिक है। 

जेक मा की तुलना में अधिक अमीर

PunjabKesari

आपको बता दें कि अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा अब चीन के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे हैं। चीनी अरबपति की जगह अब झोंग शानशान ने ले ली है। वहीं झोंग अब एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं लेकिन वह रिलायन्स  कंपनी के सीईओ मुकेश अंबानी से पीछे है और कुल मिलाकर 17 वें सबसे अमीर व्यक्ति है जो अमेरिकी अरबपति फिल नाइट और चार्ल्स कोच से आगे है।

बोतलबंद पानी वाली कंपनी नोंगफू स्प्रिंग कंपनी की खुदरा निवेशकों के बीच हांगकांग में सबसे लोकप्रियता है। देखा जाए तो इस महीने की शुरुआत में झोंग को चीन के शीर्ष तीन सबसे अमीर शख्स के रूप में प्रस्तावित किया गया था। जबकि झोंग ने जेक मा को चीन के सबसे धनी के रूप में पीछे छोड़ दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static