सैफ के केस  में क्या फंसाया जा रहा बेगुनाह को? आरोपी के पिता बोले- CCTV में दिखने वाला मेरा बेटा नहीं

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:24 AM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने का मामला खत्म  होने का नाम ले रहा है। जहां एक तरफ पुलिस दावा कर रही है कि एक्टर पर हमला करने वाले को काबू कर लिया है, लेकिन आरोपी के पिता का कहना है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। व अपने बेटे के लिए सरकार से गुहार लगाएंगे।

PunjabKesari

विदेश मंत्रालय से गुहार लगाएगा परिवार

आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति के पिता अपने बेटे की रिहाई के लिए जल्द ही उस देश के विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे, उनका दावा है कि उन्हें अज्ञात कारणों से फंसाया जा रहा है। शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रूहुल ने बांग्लादेश से 12 मिनट के साक्षात्कार में बताया कि उनके बेटे के पास भारत में रहने के लिए उचित दस्तावेज नहीं थे और वह गिरफ्तार होने के डर में रहता था। उन्होंने दावा किया कि जनवरी 2024 में शेख हसीना के फिर से चुनाव जीतने के कारण शरीफुल को बांग्लादेश छोड़ना पड़ा।

PunjabKesari

पुलिस पर उठे सवाल

रूहुल ने यह भी आरोप लगाया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा व्यक्ति शरीफुल नहीं है और कहा कि उसके बेटे को फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में फेसबुक और समाचार चैनलों के माध्यम से पता चला और कहा कि इस संबंध में पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है। उन्होंने खुलासा किया कि शरीफुल मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह के बीच भारत में आया था। पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्हें यह पता लगाने के लिए उस व्यक्ति का चेहरा पहचानना पड़ा कि क्या वह अभिनेता की बांद्रा बिल्डिंग से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा व्यक्ति है। पुलिस ने पहले कहा था कि ठाणे शहर से गिरफ्तार किए गए शरीफुल ने पिछले साल अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। 

PunjabKesari

फुटेज में दिखाया गया दूसरी व्यक्ति

54 वर्षीय अभिनेता पर 16 जनवरी की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने कथित तौर पर बार-बार चाकू से हमला किया। रुहुल ने दावा किया कि चाकू से हमला करने की घटना में उनका बेटा शामिल नहीं था, उन्होंने कहा कि शरीफुल के लिए खान जैसे बड़े सितारे के घर में घुसकर ऐसा अपराध करना संभव नहीं था। रुहुल ने कहा- "हमने जो वीडियो फुटेज देखी, उसमें (फुटेज में) व्यक्ति के भौंहों तक बाल थे। मेरा बेटा अपने बाल ऐसे नहीं रखता। वह 30 साल का है और उसने कभी इतने लंबे बाल नहीं रखे, किशोरावस्था में भी नहीं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static