नेपोटिज्म पर बोले इरफान के बेटे बाबिल, कहा - इसके खिलाफ बोलें लेकिन सुशांत के नाम पर मत खेलिए
punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 10:26 AM (IST)
सुशांत सिंह के जाने के बाद हर तरफ बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म पर सवाल खड़े हो गए हैं। इंडस्ट्री की ये काली सच्चाई लोगों के सामने आ रही है इतना ही नहीं इसे खुद इंडस्ट्री के कलाकार आगे ला रहे हैं और वहीं सुशांत के फैंस ने ये साफ कह दिया है कि सुशांत की जान बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म की वजह से गई है। वहीं सुशांत की मौत के बाद बहुत से स्टार्स ने इंडस्ट्री में चल रही इस नेपोटिज्म के बारे में भी बोला जिसमें से सोनू निगम, साहिल खान, कंगना और भी कईं कलाकार हैं। वहीं अब हाल ही में स्वर्गीय एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है। उन्होंने सुशांत के लिए एक लंबी पोस्ट लिखी है।
नेपोटिज्म पर बोलें लेकिन सुशांत के नाम पर मत खेलें
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ' मेरी आप सब से एक गुजारिश है कि किसी को और ज्यादा दुख ना पहुंचाएं। आप उन सभी बातों को रखिए, लेकिन सुशांत के नाम पर ब्लेम-गेम मत कीजिए। उनकी जर्नी को देखिए वो कितने शानदार व्यक्तित्व के इंसान थे। वो ये सब नहीं चाहते थे.... अगर आप वाकई ही नेपोटिज्म से लड़ना चाहते हैं तो जरूर लड़िए और इसका बदला लीजिए लेकिन इसका कारण सुशांत को मत बनाइए। सच के लिए खड़े होइए पर किसी के कंधे पर बदूंक रखकर नहीं।
वहीं आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद हर तरफ नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है जिसकी वजह से लोगों के निशाने पर कईं स्टार्स आगे आए हैं।