घर को क्लासी लुक देता है झूमर, इस बार ट्राई करें यूनीक डिजाइन

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 05:10 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे। ऐसे में लोग बहुत सी चीजें घर लाकर रखते हैं ताकि उनका घर सुंदर दिख सके। घर को सजाने के इंटीरियर में Chandelier यानि झूमर भी शामिल हैं। डाइनिंग टेबल हो या फिर बेडरुम झूमर आपके कमरे को एक शानदार लुक देने का काम करता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं अलग-अलग स्टाइल के झूमर डिजाइन पर...

PunjabKesari,nari

इस तरह फैदर लुक झूमर भी घर में लगा बहुत अच्छा लगता है।

PunjabKesari,nari

झूमर come लाइट्स का के साथ भी घर को एक अलग लुक दी जा सकती हैं। 

PunjabKesari,nariPunjabKesari,nari

आप इस तरह लैंप लाइट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

रेन फॉल लुक झूमर भी अपना खूब कमाल दिखाते हैं। 

PunjabKesari,nari

 

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

कैंडल Chandelier भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। सर्दियों में कैंडल लाइट झूमर का इस्तेमाल काफी शानदार लगता है। 

PunjabKesari,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static