भारत का एक और एक्शन, हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी Celebrity के इंस्टाग्राम अकाउंट किए ब्लॉक
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:06 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत सरकार भयावह पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों पर शिकंजा कस रही है। कई पाकिस्तानियों को सीमा पार कर वापस घर भेजे जाने के बाद अब कड़ी कार्रवाई डिजिटल परिदृश्य में भी देखने को मिल रही है, कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में ब्लॉक और पहुंच से बाहर हो गए हैं। हानिया आमिर और माहिरा खान समेत पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट अब भारत में यूजर्स के लिए एक्सेसिबल नहीं हैं।
इन कलाकारों के इंस्टाग्राम पेजों पर लिखा है- "भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।" बैन किए गए अन्य पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ में सिंगर-एक्टर अली ज़फ़र, सनम सईद, बिलाल अब्बास, लकरा अज़ीज़, आयज़ा खान, इमरान अब्बास और सजल अली शामिल हैं। हम टीवी पाकिस्तान, आर्य डिजिटल और जियो टीवी इंस्टाग्राम/यूट्यूब पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
हालांकि, अभिनेता फवाद खान और 'पसूरी' हिटमेकर अली सेठी और शे गिल का इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी एक्सेसिबल है। पिछले सप्ताह पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और उसके पड़ोसी पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जो हमेशा से अपनी धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कुख्यात रहा है। इस नृशंस हमले में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए कम से कम 26 पर्यटक और विदेशी नागरिक मारे गए।
हनिया आमिर अपने पाकिस्तानी नाटक "मेरे हमसफर" और "कभी मैं कभी तुम" के लिए भारतीयों के बीच लोकप्रिय हैं।वह पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'सरदार जी 3' में काम करने वाली भी थीं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के कारण उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया। उन्होंने पहलगाम हमले पर कहा था- हाल की घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम सभी एक हैं. जब निर्दोष लोगों की जान जाती है तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होगा - यह सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी हों, दुख की एक ही भाषा होती है. हम हमेशा मानवता को ही चुनेंगे।
वहीं माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख खान अभिनीत रईस से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने पहले तो इस हमले की निंदा की और इसके बाद अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। बता दें कि 2016 में जम्मू और कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के अड्डे पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद से किसी भी पाकिस्तानी अभिनेता ने भारतीय फिल्म उद्योग में काम नहीं किया है।