छोटी हो या बड़ी, Balcony Decor के लिए यहां से लीजिए आइडियाज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 02:10 PM (IST)

बालकनी छोटी हो या बड़ी, यह वो जगह है जहां आप घर से बाहर कदम रखे बिना आप धूप, बारिश और ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में आपको यह तय करना है कि यह किस प्रकार की सजावट करे, जिससे बालकनी में बैठते ही आपकी आत्मा को शांति मिले। हालांकि इसे सजाने के लिए आपको बड़े बजट की जरूरत नहीं।

PunjabKesari

यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस छोटी-सी जगह को घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा बना सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं बालकनी डैकोरेशन के यूनिक आइडियाज

PunjabKesari

 बालकनी में जगह कम है तो आप स्मार्ट फर्नीचर, प्लांटर कम लैपटॉप टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर बालकनी में जगह ज्यादा है तो आप फर्श की बजाए बालकनी प्लांटर्स या वर्टिकल गार्डन का विकल्प चुनें।

PunjabKesari

बालकनी में कैजुअल वाइब के लिए आप फोल्डेबल कुर्सियों व टेबल, बेंच या आउटडोर पाउफ रख सकते हैं।

PunjabKesari

 बालकनी की सजावट को केवल पौधों और फर्नीचर तक ही सीमित क्यों रहें? बालकनी डैकोरेशन के लिए आप पैटर्न वाले गलीचे या आर्टिफिशियल घास कालीन चुन सकते हैं।

PunjabKesari

पौधों और साज-सामान के रूप में बालकनी में रंग जोड़ना न भूलें। बालकनी को सजाने के लिए रंगीन थ्रो पिलो, गलीचे और अन्य डेकोर आइटम का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

छोटी बाकलनी को बड़ा दिखाने के लिए मिरर डोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बालकनी में झूला लगाकर आप शाम की हवा का आनंद ले सकते हैं।

PunjabKesari

बालकनी को क्लासिक लुक देने के लिए आप फैरी लाइट्स, कैंडल्स और टिकी टॉर्च का यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static