पति-पत्नी के झगड़े में गई 11 महीने के मासूम की जान, त्रिशूल लगने से हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 03:47 PM (IST)

नारी डेस्क: महाराष्ट्र के दौंड तालुका के केडगांव इलाके से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना भयंकर हुआ कि 11 महीने के मासूम बच्चे की जान चली गई। मृतक बच्चे का नाम अवधूत मेंगवडे बताया गया है। यह घटना गुरुवार को हुई, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया और शोक एवं आक्रोश का माहौल बना दिया।
झगड़े के दौरान सिर में लगा त्रिशूल
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन मेंगवडे और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच किसी मामूली बात पर विवाद हुआ। इसी झगड़े के दौरान पल्लवी गुस्से में पति पर त्रिशूल से वार करने की कोशिश करने लगी। लेकिन दुर्भाग्यवश त्रिशूल उनके पास ही खड़ी भाभी की गोद में बैठे 11 महीने के मासूम अवधूत के सिर में लग गया। इस गंभीर चोट के कारण बच्चे की तुरंत मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर के मिलते ही यवत पुलिस स्टेशन के निरीक्षक नारायण देशमुख अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी पल्लवी और उसके पति सचिन को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़े: रील बनाने से नाराज पिता ने ली टेनिस प्लेयर बेटी की जान, बोला- 'गांव वाले मारते थे ताने'
सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि पल्लवी ने त्रिशूल और घटनास्थल पर मौजूद खून के धब्बों को साफ करके सबूत मिटाने की कोशिश की। इसके साथ ही पुलिस इस मामले में अंधश्रद्धा से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है।
गिरफ्तारी और मामला दर्ज
यवत पुलिस ने पल्लवी और सचिन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC सेक्शन 304) का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मासूम की नाहक मौत ने पूरे इलाके में गहरा दुख और संवेदना की लहर फैला दी है। पुलिस अब पूरी तहकीकात के साथ मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।