क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान  Golden Temple में तैनात हुई थी  एयर डिफेंस? सेना ने बताया पूरा सच

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:26 AM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय सेना ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ सैन्य गतिरोध के दौरान स्वर्ण मंदिर परिसर में कोई एयर डिफेंस गन तैनात नहीं की गई थी, ताकि इस मामले पर उठे विवाद को शांत किया जा सके। भारतीय सेना ने कहा- "स्वर्ण मंदिर में ए.डी. गन की तैनाती के संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्ट प्रसारित हो रही हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के परिसर में कोई ए.डी. गन या कोई अन्य ए.डी. संसाधन तैनात नहीं किया गया था।"

PunjabKesari
 यह विवाद तब पैदा हुआ जब लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी ने सेना को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयर डिफेंस गन तैनात करने की अनुमति दी थी। इस बीच, श्री दरबार साहिब, अमृतसर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन की तैनाती का दावा "पूरी तरह से झूठा" है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से 14 मई तक वे श्री दरबार साहिब, अमृतसर में भी मौजूद नहीं थे, क्योंकि उस दौरान वे अमेरिका में थे। ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कहा कि सेना या सरकार की ओर से किसी ने भी श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) में एयर डिफेंस गन तैनात करने की अनुमति के बारे में उनसे कभी संपर्क नहीं किया। उन्होंने यह भी मांग की कि इस मामले की जांच एसजीपीसी द्वारा की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। 

PunjabKesari
एसजीपीसी ने एक बयान में कहा कि श्री हरमंदर साहिब में एयर डिफेंस गन तैनात करने के बारे में भारतीय सेना के अधिकारी का बयान "चौंकाने वाला झूठ" है। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि- "ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई थी, न ही ऐसी कोई घटना हुई थी"। सचखंड श्री हरमंदर साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह ने भी इस बात से इनकार किया कि मंदिर परिसर में कोई भी ए.डी. गन रखी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री हरमंदर साहिब के प्रबंधन ने निर्धारित समय सीमा के भीतर परिसर की बाहरी और ऊपरी लाइटें बंद करके शहर भर में ब्लैकआउट के संबंध में जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static