Corona Update: फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, मौत के आंकड़ों में आई कमी
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 10:07 AM (IST)
देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों में इस वायरस के मामलों में कमी आ रही थी। मगर अब फिर से इसक केस बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1,34,154 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण की चपेट में आए 2,887 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। बात कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की करें तो करीब 2,11,499 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती कुल 2,84,41,986 हो गई है। साथ ही अब तक करीब 2,63,90,584 लोग ठीक हो गए हैं। मगर 3,37,989 लोग इस गंभीर वायरस के कारण अपनी जान गवां चुके है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती में कमी आकर 17,13,413 हो गई है। बात इस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की करें तो अब तक 22,10,43,693 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।
बता दें, कोरोना वायरस शुरुआत से लेकर अब तकअब तक तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ब्लैक और व्हाइट फंगस भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइलाइन्स का पालन करने में भलाई है।