मीडिया में हाईलाइट हुई करीना-शाहिद की क्यूट हग, अब सामने आया शाहिद का रिएक्शन
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 10:21 AM (IST)
नारी डेस्क: IIFA अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड करीना कपूर के बीच एक बहुत ही खास पल देखने को मिला। इस मुलाकात के बाद जब शाहिद से इस पर रिएक्शन लिया गया, तो उन्होंने इसे पूरी तरह से सामान्य बताया। आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों स्टार्स को गले मिलते और बातचीत करते हुए देखा गया, जो कैमरों में कैद हो गया। इस खास पल ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, लेकिन शाहिद कपूर ने इसे बिल्कुल साधारण बताया है।
शाहिद कपूर का रिएक्शन
आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर जब शाहिद से करीना के साथ हुई मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हमारे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं है। हम कई बार स्टेज पर मिलते रहते हैं और एक-दूसरे से टकराते रहते हैं। ये हमारे लिए पूरी तरह से सामान्य है। अगर लोगों को ये अच्छा लगा, तो ये अच्छी बात है।"
Shahid & kareena hug each other 😍
— Nari (@NariKesari) March 9, 2025
.
.#kareenakapoor #kareenakapoorkhan #sahidkapoor #hug #bollywood pic.twitter.com/lMNndHAMDq
शाहिद के इस बयान ने फैंस के बीच चर्चा को और तेज़ कर दिया। कई फैंस ने इस मुलाकात को दोनों की पुरानी यादों से जोड़ा, जबकि कुछ ने इसे इंडस्ट्री में प्रोफेशनलिज़्म की मिसाल भी बताया।
बॉलीवुड की चर्चित लव स्टोरी
शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी 2004 में फिल्म ‘फिदा’ के सेट पर बनी थी, जब दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। यह रिश्ता कुछ सालों तक चला, लेकिन फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने करियर पर ध्यान दिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े।
करीना और शाहिद ने साथ में ‘फिदा’, ‘जब वी मेट’ और ‘चुप चुप के’ जैसी फिल्में की थीं, जो आज भी दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। खासकर, फिल्म 'जब वी मेट' में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया था और यह बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्मों में मानी जाती है।
भरी महफिल में लगाया गले Fans ने किया React
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उन्हें अभी भी विश्ववाश नहीं हो रहा है कि ये दोनों एक साथ खड़े हैं। कुछ ने इसे चमत्कार बता डाला। करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं।। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कॉमेडी से लेकर इमोशन और धमाकेदार गानों तक सभी पहलू हैं।
ये भी पढ़ें: फैंस ने दिए सिद्धार्थ और कियारा के बेबी के लिए सबसे प्यारे नाम, इंटरनेट पर वायरल
अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश
शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की और उनके दो बच्चे हैं – मीशा कपूर और जैन कपूर। वहीं, करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की और उनके दो बेटे हैं – तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। हालांकि दोनों की निजी जिंदगी अब अलग-अलग राहों पर चल रही है, लेकिन जब भी वे किसी इवेंट में मिलते हैं, तो दोस्ताना अंदाज में ही बातचीत करते हैं। उनकी यह मुलाकात इस बात को साबित करती है कि समय के साथ पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ा जा सकता है।
IIFA 2025 में दोनों की धमाकेदार परफॉर्मेंस
IIFA 2025 का 25वां संस्करण जयपुर, राजस्थान में हो रहा है। इस इवेंट में शाहिद कपूर और करीना कपूर दोनों अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचाने वाले हैं। जहां शाहिद अपने सुपरहिट गानों पर डांस करेंगे, वहीं करीना अपने दादा और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राज कपूर को ट्रिब्यूट देंगी। इस अवॉर्ड नाइट की यह मुलाकात भले ही फैंस के लिए खास रही हो, लेकिन शाहिद और करीना के लिए यह सिर्फ एक और प्रोफेशनल इवेंट का हिस्सा था।