Fashion Tips: स्लिम और स्टाइलिश दिखना है तो Try करें ये तरीके, छिप जाएगा वजन
punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 03:07 PM (IST)
आज के समय में कोई भी लड़की मोटी नहीं दिखना चाहती। हर लड़की कोशिश करती है कि वह अपने आप को फिट रखे, लेकिन कई बार कुछ चीजें हमारी हाथ में नहीं होती। कुछ लोग लाख कोशिशों के बाद भी पतले नहीं हो पाते, ऐसे में वह अपने पसंदीदा कपड़े भी नहीं पहन पाते। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो परेशान मत होइए क्याेंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके सहारे आप पतले दिखने के साथ- साथ फैशन का भी पूरा मजा ले सकेंगे।
कपड़ों का सही चुनाव
सबसे पहले शीशे के आगे खड़े होकर देखें कि आपकी बॉडी का कौन सा पार्ट ज्यादा मोटा है। यदि ऊपर का पार्ट नीचे से बड़ा है तो ऐसा कपड़ा पहनें जिसमें ऊपर की एरिया कम दिखे। आपका हिप ज्यादा बड़े हैं तो ऐसे आउटफिट पहने जिससे लोगों की नजरें सिर्फ ऊपर की ओर ही टिकी रहें। फुल-फिगर महिलाओं के लिए वी-नेकलाइन टॉप या ड्रेस बेहतर है।
नाभि से नीचे बांधे साड़ी
इसके अलावा लड़कियों की ये शिकायत होती है कि साड़ी में वह मोटी लगती हैं। चर्बी नजर आने के डर से वह साड़ी पहनने से बचती हैं। अगर ऐसी कोई समस्या है तो आप साड़ी को नाभि से थोड़ा नीचे बांधे। नाभि के ऊपर से साड़ी बांधने से लुक थोड़ा मोटा दिखता है। कमर के नीचे का लगभग सबका भाग बराबर ही होता है। इसलिए ये आसान ट्रिक आपको पतला दिखाने में मदद कर सकता है।
ब्लैक आउटफिट को चुनें
अकसर आपने देखा होगा कि हैवी बॉडी वाली महिलाएं ब्लैक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि काले रंग की आउटफिट से आप कुछ हद तक स्लिम नजर आती हैं। डार्क और लाइट शेड्स का कॉम्बिनेशन आपको स्टाइलिश दिखा सकता है। जैसे डार्क बॉटम के साथ ब्राइट कलर टॉप का कॉम्बिनेशन अच्छा रहेगा। इसके अलावा, रेड या पिंक कलर का ब्राइट शेड आपको स्लिम और ब्यूटीफुल दिखाने में मदद करेगा।
ब्रा की फिटिंग
इस सब में जिस चीज पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरुरी है वह है ब्रा की फिटिंग। आप कितना भी अच्छा कपड़ा पहन लें जब तक ब्रा सही नहीं होगी आपकी लुक भी परफेक्ट नहीं होगी। स्ट्रेप्स लूज होने पर उस ब्रा को मत पहनें। अगर स्ट्रैप्स बहुत टाइट हैं तो इससे ब्रेस्ट बेडौल लगेंगे और इससे फर्क आपके लुक्स पर जरूर पड़ेगा।
इसलिए ब्रा पर ध्यान देना बहुत जरुरी है।
पोज पर दें ध्यान
स्लिम दिखने के लिए सिर्फ ड्रेस और मेकअप ही नहीं पोज पर भी ध्यान दें। हमेशा एक पैर को दूसरे के सामने रखते हुए कैमरे की तरफ मुड़ें। साथ ही अपने हाथ को शरीर से दूर और पेट को अंदर खींच लें। चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ पोज दें। इससे आप पतले लगने के साथ-साथ classy भी लगेंगी।
चेहरे के हिसाब से बनाएं हेयरस्टाइल
आपके लुक का बहुत ही अहम हिस्सा है आपकी हेयरस्टाइल। अगर हेयरस्टाइल आप पर फबती है तो आपका पूरा लुक निखरता है नहीं तो आपकी पूरी पर्सेनालिटी खराब हो जाती है। आप वही हेयरस्टाइल बनाएं जिसमें आपका फेस काफी स्लिम दिखे। यदि आपका चेहरा गोल है, तो आप लेयर्ड बैंग्स बनाएं। इसमें आपका फेस पतला दिखेगा। यदि आप शॉर्ट हेयर स्टाइल चाहती हैं तो बॉब कट कराएं।