अगर आपके सपने में भी होती है बारिश तो बहुत खुशनसीब हैं आप
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 04:48 PM (IST)
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में बारिश आना बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आपके सपने में भी आई है झमझमाती बारिश तो जानिए आपके जीवन में क्या शुभ होगा-
झमझमाती वर्षा का सपने में आना
मूसलाधार वर्षा देखना एक बहुत शुभ संकेत माना गया है। सपने में झमाझम पानी देखना इस बात की तरफ ईशारा है कि आपका आने वाला समय बेहद सुखद होगा।
सपने में बारिश देखना
बारिश को सपने में देखने का अर्थ है कि अच्छे दिनों का आना, ये करियर में सफलता और शुभ सूचना मिलने का संकेत है। इसका एक अर्थ ये भी माना गया है कि आने वाले समय में आपके घर देवी लक्ष्मी का आगमन होगा।
कुएं का पानी सपने में देखना
ये अचानक धन मिलने का संकेत है। यह बहुत ही अच्छा माना गया है।
नदी के पानी का सपना आना
सपने में नदी का पानी देखना बहुत ही शुभ माना गया है, इसका मतलब यह है कि आपके अधूरे सपने जल्द ही पूरे होने वाले हैं। ऐसा सपना देखने वालो के जीवन में आ रही परेशानियां जल्द ही दूर हो जाती है।
सपने में अपने घर पर ही बारिश होते हुए देखना
यदि आप सपने में अपने घर में बारिश होते हुए देखते हैं तो अशुभ माना जाता है। यह सपना घर में लड़ाई-झगड़े होने और आने वाले समय में परिवार के किसी सदस्य को बड़ी बीमारी होने की तरफ ईशारा करता है।