लिविंग रुम की दीवार को देना है कुछ अलग Decor तो यहां देखे Special Ideas

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 01:35 PM (IST)

महिलाओं को अपने घर को सजाने का बहुत ही शोक होता है। अपने घर की सजावट के लिए वह कई तरीके इस्तेमाल करती हैं। लिविंग रुम से लेकर बेडरुम सजाने के लिए लड़कियां अक्सर नए-नए क्रिएटिव आइडियाज तराश्ती हैं। खासकर लिविंग रुम एक ऐसी जगह है जहां मेहमानों को बिठाया जाता है। ऐसे में इसे महिलाएं खासतौर पर अच्छे से सजाना चाहती हैं। आज आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप लिविंग रुम सजा सकते हैं...

छोटे-छोटे ऐसे मिरर आप लिविंग रुम की दीवार पर सजा सकते हैं। यह लिविंग रुम को अलग और हके लुक देंगे। 

PunjabKesari

लिविंग रुम की दीवार पर आप इस तरह के पॉजिटिव कॉट्स लगाकर घर में पॉजिटिव वाइब्स क्रिएट कर सकते हैं।

PunjabKesari

स्टाइलिश अंदाज में आप दीवार पर बॉकसेज बनाकर उसे अच्छी तरह से सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

फैमिली कोलाज भी आप चाहें तो लिविंग रुम को डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

आप चाहें तो दीवार पर इस तरह की हाफ पेटिंग्स करवा सकते हैं। यह दीवार को स्टाइलिश और हटके लुक देगा। 

PunjabKesari

लिविंग रुम की दीवार के आस-पास आप इस तरह पौधे सजा सकते हैं। पौधे आपके घर को ग्रीन वाइब्स देने के साथ-साथ उसकी सुंदरता भी बढ़ाएंगे। 

PunjabKesari

दीवार पर इस तरह के छोटे-छोटे बॉक्सेज बनाकर उनमें आप किताबें और इस्तेमाल होने वाला सामान रख सकते हैं। 

PunjabKesari

आप चाहें तो अपने लिविंग रुम और उसकी दीवार को कलरफुल लुक भी दे सकते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static