ICW 2017 Day 1:  रोहित बल की कलैक्शन में दिखा Cock Theme

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 06:18 PM (IST)

हर साल फैशन डिजाइन कौसिंल ऑफ इंडिया की तरफ से कोट्योर वीक का आयोजन किया जाता है। इस साल दिल्ली के बीकानेर हाउस में कोट्योर वीक 2017 आयोजन किया गया जो 24 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। शो के पहले दिन की शुरूआत मशहूर डिजाइनर रोहित बल और अनामिका खन्ना ने अपनी कलैक्शन पेश करके कीं। डिजाइनर रोहित बल ने अपनी कलैक्शन 'Khush Posh' पेश कीं। 

PunjabKesari

इसके अलावा रोहित की कलैक्शन में एम्ब्रॉयडरी, स्वारोवस्की क्रिस्टल , हैंडक्रॉफ्ट वर्क भी देखने को मिला जो मुगल थीम से इंस्पायर्ड था। इस शो का आगाज मेल और फीमेल रैंप वॉक से हुआ। अर्जुन रामपाल इस शोस्टॉपर रहें जिन्होंने बंदगला शेरवानी पहनीं।

PunjabKesari

वहीं कुछ मॉडल व्हाइट गाउन के साथ लॉन्ग जैकेट, बंदगला जैकेट के साथ लंहगा आदि पहनकर रैंपर पर उतरीं। इसके अलावा उनकी कलैक्शन में ग्रीन,महरून,ब्लू कलर भी देखने को मिले जिसमें गोल्डन और सिल्वर थ्रैड वक्र देखने को मिला।

PunjabKesari

रोहित की क्लैशन में खास था कॉक (cock) थीम। बंदगला शेरवानी पर कॉक लगा देखा गया जो बाकी कलैक्शन से काफी डिफरैंट था।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static