लाइमलाइट से दूर ऋतिक रोशन ने मनाया Birthday, Ex Wife और गर्लफ्रेंड ने साथ दिया पोज

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 06:33 PM (IST)

नारी डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने इस बार अपना 52वां जन्मदिन बेहद प्राइवेट अंदाज़ में याच पर सेलिब्रेट किया। कैमरों और मीडिया से दूर हुई इस खास बर्थडे पार्टी में एक खास बात ने सबका ध्यान खींचा ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद एक साथ नजर आईं और दोनों ने साथ में पोज भी दिए। इस प्राइवेट बर्थडे सेलिब्रेशन में ऋतिक के बेटे, उनकी फैमिली, सुजैन की फैमिली और कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए। पार्टी में सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ मौजूद रहीं। इसके अलावा सुजैन के भाई जायद खान और बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी इस खास मौके का हिस्सा बने।

PunjabKesari

यें भी पढ़ें : महिलाएं सावधान! सर्दियों में अचानक बढ़ गया कमर दर्द, कहीं L3, L4, L5 की समस्या तो नहीं

अनसीन तस्वीरों के साथ ऋतिक का प्यारा नोट

बर्थडे के बाद ऋतिक रोशन ने पार्टी की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा। इन तस्वीरों पर सुजैन खान का प्यार भरा कमेंट भी सामने आया, जिसमें उन्होंने लिखा, “Have the most incredible beautiful blessed year Rye.. may the universe always surround you with great love and the happiest smiles.”

PunjabKesari

तलाक के बाद भी कायम है खूबसूरत रिश्ता

गौर करने वाली बात यह है कि भले ही ऋतिक और सुजैन की राहें अलग हो चुकी हों, लेकिन दोनों के बीच सम्मान और दोस्ती आज भी बरकरार है। ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी और 2013 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद 2014 में ऑफिशियली तलाक हो गया। उस समय ऋतिक द्वारा दी गई 380 करोड़ की एलिमनी को बी-टाउन का सबसे महंगा तलाक माना गया था। इसके बावजूद ऋतिक ने कभी सुजैन को अपनी खुशियों से दूर नहीं रखा। वह अक्सर उन पार्टियों और फैमिली फंक्शन्स में शामिल होती हैं, जहां ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ मौजूद होते हैं। फिलहाल जहां सुजैन खान अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, वहीं ऋतिक रोशन सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं।

यें भी पढ़ें : 1–2 महीने से नहीं आए Period तो प्रेगनेंसी के अलावा ये 5 कारण भी हो सकते हैं

PunjabKesari

अब सवाल ये है कि आपको कौन-सी जोड़ी ज्यादा पसंद है और आप किसे इस साल ऑफिशियल कपल बनते देखना चाहते हैं? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static