बालों की इन 4 समस्याओं का हल करती है काली मिर्च, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका
punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 03:16 PM (IST)
खांसी जुकाम में सहायक काली मिर्च हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है इस छोटी सी चीज के पास बालों से जुड़ी हर समस्या का हल है। गंजेपन से लेकर बालों के सफेद होने तक की प्रॉबल्म को यह चुटकियों में दूर करता है। तो चलिए आज हम आपको काली मिर्च से बालों को होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं और आपको बताते हैं इसे इस्तेमाल करना का सही तरीका।
1. सफेद बालों से दिलाए छुटकारा
अगर आप के बााल जल्दी सफेद हो जाते हैं और आपको बार-बार कलर का इस्तेमाल करना पड़ता है तो काली मिर्च के पास इसका इलाज है। आपको करना बस इतना है कि..
- काली मिर्च पाउडर लें
- उसमें 2 या 3 चम्मच दही डालें
- इन दोनों को अच्छे से मिला लें
- इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 से 35 मिनट तक छोड़ दे
- सूखने के बाद बालों को धो लें
2. बेजान बालों में डाले जान
आज कल हर किसी के पास बालों की केयर करने का समय नहीं होता है। डेली रूटीन की तरह महिलाएं शेंपू ही लगाती हैं लेकिन हमारे बालों को जब पूरा पोषण नहीं मिलता है तो वह बेजान हो जाते हैं ऐसे में काली मिर्च उन बालों में जान डालती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- काली मिर्च पाउडर लें
- थोड़ा सा शहद लें
- दोनों को मिक्स करें
- इसका पेस्ट बना लें
- अब इसे अपने बालों पर लगा लें
इससे आपके बालों में एक अलग शाइन आएगी।
3. गंजेपन को भगाए दूर
गंजेपन के कारण फेस की सारी खूबसूरती खराब हो जाती है ऐसे में लड़कियां बहुत से मंहगे प्रॉडक्टस भी यूज करती हैं लेकिन इस गंजेपन को दूर करने के लिए अगर आप काली मिर्च के इस घरेलू नुस्खे को अपना लेंगी तो इसकी शिकायत भी दूर हो जाएगी।
ऐसे करें इस्तेमाल
- काली मिर्च पाउडर लें
- थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लें
- इसे मिक्स करें
- अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें
इसे हफ्ते में 1-2 बार लगाने से आपके गंजेपन की शिकायत दूर हो सकती है।
4. डैंड्रफ करे दूर
बालों में डैंड्रफ हो जाना बहुत आम बात है लेकिन यह छोटी सी प्रॉब्लम सारे बालों की खूबसूरती को खराब कर देती है ऐसे में आप डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऐसे करें इ्तेमाल
- पीसी हुई काली मिर्च लें
- जैतून का तेल लें
- दोनों को मिक्स करें
- बालों पर अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं