दीवाली पर करें Desi Decoration, कम खर्च और देखने में भी अट्रैक्टिव
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 02:06 PM (IST)
क्या आप भी विदेशी चीजों को घर में देख-देखकर उब गए हैं? तो क्यों ना घर में देसी स्टाइल सजावट की जाए... भारतीय सभ्यता हमेशा से ही खास रही हैं। वहीं, डैकोरेशन की बात करें तो भारतीय संस्कृति से जुड़ी ऐसी बहुत सी चीजें है जो आपके घर को विटेंज लुक देती हैं। सिर्फ सजावट की ही नहीं, ये चीजें घर में पॉजिटिविटी बढ़ाने का काम भी करते हैं।
तो अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में घर का मेकओवर करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ डैकोरेशन टिप्स देंगे, जिससे आप अपने घर की सजावट के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
ब्लॉक प्रिंटेड कुशन कवर और एक संगीतकार की मूर्ति घर को भारतीय रूप देगी।
राधा और कृष्ण की एक पत्थर की मूर्ति, सजावटी टाइल और सिरेमिक हस्तशिल्प से करें टेबल डैकोरेशन।
ब्राइट, कशीदाकारी व एम्ब्रायडर्र तकिए, देवी लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति और दीये घर को एक उज्ज्वल देसी रूप देते हैं।
पुराने विटेंज स्टाइल मिरर से सजाएं अपना घर।
दीवाली के लिए आप पुराने स्टाइल के दीया स्टैंड ला सकती हैं।
बोगनविलिया फूलों का एक गुच्छा, पीतल की मूर्ति और एक दीया... टेबल की खाली जगह ऐसे दिखाएं खूबसूरत।
दीवाली के लिए आप खुद DIY दीया स्टैंड तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर कई सारी वीडियोज मिल जाएगी।
पीतल के बर्तन, दीये और देवी की मूर्ति भी घर को विटेंज लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।