एक मुट्ठी भर चावल से बालों को करें Straight!
punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 11:07 AM (IST)
कुछ लड़कियां सिंपल, स्लीक और सीधे बाल रखना चाहती है। घुंघराले और खराब बालों के कारण हेयरस्टाइल भी नहीं हो पाता। हालांकि कुछ लड़कियां हेयर ट्रीटमेंट के जरिए बालों को सीधा करवा लेती हैं लेकिन हर किसी के बस में यह ट्रीटमेंट करवाना नहीं होता। वहीं, हेयर ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स के केमिकल्स बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप घर पर नेचुरल तरीके से बालों को सीधा कर सकती हैं।
इसके लिए सबसे आसान नुस्खा है चावल की क्रीम... चावल हर भारतीय रसोई में मिल जाएंगे, जिसे आप बालों को स्ट्रेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए आप हम आपको बताते हैं हेयर राइस पैक बनाने का तरीका , जिससे ना सिर्फ घुंघराले बाल स्ट्रेस होंगे बल्कि उनमें शाइनिंग भी आएगी।
इसके लिए आपको चाहिए
चावल - जरूरतअनुसार
नारियल तेल - 3-4 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच
ग्लिसरीन - 1/2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 1-2 चम्मच
कैसे बनाएं पैक?
1. एक कप चावलों को पानी में रातभर के लिए अच्छी तरह धोकर भिगो दें। सुबह इसे पानी समेत स्मूद ब्लैड कर लें।
2. अब इसे छानकर पानी को बाउल में निकाल लें। बचे हुए चावल को आप स्क्रब के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. खैर, चावल को लोहे की कढ़ाई में धीमी आंच पर पकाएं। जब पानी गाढ़ा होकर क्रीमी हो जाए तो गैस बंद कर दें।
4. चावल की क्रीम को हल्का ठंडा करें। इसमें नारियल तेल, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल मिलाएं। आप चाहे तो नारियल तेल की बजाए जैतून या कोई और तेल भी ले सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
• सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें क्योंकि बालों को स्ट्रेट करना है।
• इसके बाद स्कैल्प में पैक को अच्छी तरह लगाएं। ध्यान रखें कि इसे एकदम बालों में ना लगाएं बल्कि मेहंदी की तरह धीरे-धीरे लगाएं।
• इसके बाद हाथों से बालों को सीधा कर लें। इस दौरान बालों को मोड़ना बिल्कुल नहीं बल्कि सीधा रखना है।
• आप चाहे तो कपड़ों को बचाने के लिए आप पॉलोथीन से बालों को कवर कर सकते हैं।
• कम से कम दो घंटे के लिए पैक को छोड़ दें। अगर आपके पास समय नहीं है तो डेढ़ घंटे इस पैक को लगाएं। फिर अपने माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर नेचुरल तरीके से सुखा लें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
ध्यान रखें कि आपको यह पैक हफ्ते में कम से कम 2-3 बार लगाना है लेकिन अगर समय नहीं पाता तो 2 बार यह पैक जरूर लगाएं। इससे आपके बाल कुछ दिनों में ही नेचुरल स्ट्रेट लगने लगेंगे और उनमें चमक भी आएगी। साथ ही इससे हेयरफॉल भी कम हो जाएगा।