बर्फ से कैसे करनी चाहिए चेहरे की मसाज?
punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 02:27 PM (IST)
बढ़ती उम्र में महिलाओं को झुर्रियों की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बर्फ का छोटा- सा टुकड़ा जादू की तरह काम करता है। बर्फ से मसाज करने पर ना सिर्फ झुर्रियां दूर होगी बल्कि यह स्किन पर ग्लो भी बढ़ाएगी। इतना ही नहीं, इससे आंखों की थकावट भी दूर होगी।
बर्फ से कैसे करें मसाज?
झुर्रियों के लिए
बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर चेहरे की 10 मिनट मसाज करें। ऐसा दिन में 1 बार कम से कम महीनेभर तक करें। इससे झुर्रियों की समस्या दूर होगी।
आंखों की थकान दूर करने के लिए
बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर आंखों की सिकांई करें। इससे आंखों की थकान दूर होगी।
डार्क सर्कल्स के लिए
गुलाबजल या आलू का रस को आईस ट्रे में डालकर बर्फ जमा लें। अब इन्हें कपड़े में डालकर आंखों की मसाज करें। ऐसा रोजाना करने से डार्क सर्कल्स की समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। आप चाहें तो इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं।
सनबर्न की समस्या
बाहर जाने से पहले बर्फ के टुकड़े से मसाज करें और घर आने के बाद भी ऐसा ही नहीं। इससे सनबर्न की समस्या दूर होगी। यही नहीं, इससे कील-मुंहासे भी दूर हो जाएंगे और स्किन भी ग्लो करने लगेगी।
खुले रोम छिद्र बंद करे
चेहरे के रोम छिद्रों को बंद करने के लिए कपड़े में बांधकर आइस क्यूब को चेहरे पर लगाएं जो त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल सोख कर पोर्स को बंद करने में मदद करता है।