कुछ चटपटा खाना चाहते हैं तो मिनटों में तैयार करें क्रिस्पी Honey Chilli Potato
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 01:27 PM (IST)

हर दिन एक तरह की रेसिपी खाकर हर कोई बोर हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी एक तरह की रेसिपीज रोजाना खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार क्रिस्पी हनी चिली पोटेटो बनाकर खा सकते हैं। यह एक चाइनीज स्नैक्स होता है जिसे बच्चे या बड़े स्वाद लेकर खा सकते हैं। चटपटे स्नेक्स के रुप में आप हनी चिली पोटेटो बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में...
सामग्री
आलू - 300 ग्राम
लाल मिर्च - 2 चम्मच
रिफाइंड तेल - जरुरतअनुसार
लहसुन की कली - 3-4
कॉर्न फ्लोर - 1 कप
नमक - स्वादअनुसार
तिल - 1 चम्मच
प्याज - 2
विनेगर - 2 चम्मच
चिली सॉस - 2 चम्मच
शहद - 1 बड़ा चम्मच
पानी - 5 कप
बनाने की विधि
1. सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर छील लें । इसके बाद इन्हें फ्राइज की शेप में काट लें।
2. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लें। जैसे पानी उबल जाए तो इसमें आलू डालकर धीमी आंच पर पका लें।
3. आलू को पकाने के बाद इसमें लहसुन, लाल मिर्च बारीक-बारीक काटकर मिलाएं।
4. अब इसमें कॉर्न फ्लोर, नमक भी मिक्स कर दें। 3-5 मिनट के लिए मिश्रण को अलग रखें।
5. तय समय के बाद इसमें आलू डाल दें ताकि मिश्रण में आलू अच्छे से मिक्स हो जाएं।
6. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और आलू को क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें।
7. क्रिस्पी करने के लिए आप आलू को दोबार फ्राई भी कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आलू ज्यादा सख्त न हों।
8. इसके बाद एक अलग कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन काटकर, विनेगर और टोमेटो सॉस डालकर अच्छे से पकाएं।
9. 5-10 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। इसके बाद शहद, चिली सॉस, तिल और प्याज आलू के ऊपर डालें।
10. आपके क्रिस्पी हनी चिली पोटेटो बनकर तैयार हैं। गर्मा-गर्म सर्व करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कंगाल पाकिस्तान के स्टेट बैंक का ऐलान, देश में शरिया कानून तहत 2027 तक ब्याज मुक्त बैंकिंग होगी लागू

Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

SGPC चुनावों की प्रक्रिया शुरू, गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियां तैयार करने के निर्देश