अब पार्लर को कहें ना, होममेड नुस्खे से खुद करें बालों को स्ट्रेट

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 02:02 PM (IST)

बालों को स्ट्रेट और रिबॉन्ड करवाने का चलन लड़कियों के बीच काफी पॉप्युलर होता जा रहा है। इसके लिए लड़कियां बालों पर स्ट्रेटनिंग मशीन या कैमिकल युक्त प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं। वहीं घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए लड़कियां पार्लर जा कर हजारों रूपए खर्च करके उन्हें स्ट्रेट करवाती है। जिस वजह से बाल रूखे, बेजान और उनके टेक्सचर पर असर पड़ता है। ऐसे में बालों को खराब होने से बचाने के लिए आप घर पर ही उन्हें स्ट्रेट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन चीजों का इस्तेमाल करके बालों को सुंदर और स्ट्रेट किया जा सकता है।

PunjabKesari

ये चीजें चाहिए

नारियल तेल- 1 चम्मच

अंडा- 1

दही- 2 चम्मच

विटमिन ई कैप्सूल- 2 

कैसें करें तैयार

अंडे का सफेद भाग निकालकर उसे एक अलग मिक्सिंग बाउल में डालें। अब अंडे की सफेदी में दहीं, नारियल का तेल और विटामिन ई के कैप्सूल को काटकर डाल दें और अच्छे से मिक्स करें। इन सभी सामग्री का एक पेस्ट तैयार कर लें। 

PunjabKesari

बालों पर कैसे करें अप्लाई

इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाना है। जब पेस्ट बालों पर अच्छे से लग जाए तो किसी रबर बैंड से बालों को बांध लें। अब एक से डेढ़ घंटे बाद बालों को पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें के बालों को शैंपू से अगले दिन धोएं और माइल्ड हर्बल शैंपू का ही इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

नोट: आप 15 दिनों में एक बार इस नुस्खे को कर सकती हैं। अगर बेहतर रिजल्ट चाहती हैं तो इसके बाद हेयर स्पा करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static